अपडेटेड 28 January 2024 at 11:54 IST

'आप अवसरवादी हैं?' इस्तीफा के बाद जब नीतीश कुमार से पूछे गए तीखे सवाल तो दिया ये जवाब

Nitish Kumar Resigns: रविवार को नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। उन्होंने महागठबंधन से बंधन तोड़ने की वजह बताई।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar's resigned as Bihar CM
Nitish Kumar's resigned as Bihar CM | Image: X

Nitish Kumar Resigns From Bihar CM: बिहार की राजनीति में पिछले 48 घंटे से जिस बात की शोर सुनाई दे रही थी उसपर अब मुहर लग चुकी है। रविवार को नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। इसके बाद वहां से बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और महागठबंधन से बंधन तोड़ने के पीछे की वजह बताई।

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया। राजभवन से बाहर निकलने के बाद जब नीतीश से पूछा गया कि महागठबंधन से अलग होने की नौबत कैसे आई तो उन्होंने कहा- यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था...मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है।

इस्तीफे के बाद क्या बोले नीतीश कुमार?

इस बीच जब नीतीश कुमार से तीखे सवाल का सिलसिला जारी करते हुए पूछा गया कि आप पर आरोप है कि आप अवसरवादी हैं? इसके बारे में आप क्या कहेंगे। इसका जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि 'मैं पिछले कुछ दिनों से चुप था और कुछ नहीं बोल रहा था। हमने डेढ़ साल पहले महागठबंधन के साथ आने का फैसला किया लेकिन यहां हालात ठीक नहीं लग रही है। परेशान होने के बाद और विधायकों से राय लेने के बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया है। 

बिहार में किसके पास कितनी सीटें?

आरजेडी- 79 
बीजेपी- 78 
जेडीयू- 45 
कांग्रेस- 19 
लेफ्ट-16 
हम- 4 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'किस्मत की बातें तो...' बिहार में चढ़ा सियासी पारा तो VIRAL हुआ नीतीश-लालू का 'ओ बेटा जी' VIDEO


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 11:54 IST