अपडेटेड 25 February 2025 at 16:27 IST
Bihar: विधानसभा चुनाव को लेकर पिता नीतीश के लिए निशांत ने कही बड़ी बात, तेजस्वी के RJD ज्वाइन करने के ऑफर पर दिया ये जवाब
नीतीश के बेटे निशांत इस बार जब मीडिया के सामने आए तो उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर था। चुनाव के मद्देनजर वो अपने पिता के लिए फिल्डिंग करते नजर आए।
- भारत
- 2 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत काफी समय बाद एक बार फिर मीडिया के सामने आए। मौका था मां की जयंती। मां की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे निशांत ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने अपने पिता के लिए जनता से वोट की अपील करने के साथ-साथ तेजस्वी के RJD ज्वाइन करने के ऑफर का भी जवाब दिया।
नीतीश के बेटे निशांत इस बार जब मीडिया के सामने आए तो उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर था। पत्रकारों ने जब निशांत से सवाल किया कि पीएम मोदी ने भागलपुर की रैली में आपके पिता को लाडला बताया इसके जवाब में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन है तो बोलेंगे ही,अच्छा है। निशांत ने आगे कहा कि पिता जी ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है। मीडिया के माध्यम से मैं हर उम्र के लोगों से आह्वाहन करता हूं कि पिता जी को वोट करें उन्होंने राज्य में विकास का काम किया है।
निशांत ने जनता से पिता के लिए वोट की अपील की
निशांत ने आगे कहा कि पिछली बार आपने 43 सीट दिया था, फिर भी नीतीश कुमार ने विकास का काम किया। मैं राज्य के तमाम युवाओं से आह्वाहन करता हूं कि विकास के लिए वोट करें। इस बार सीट बढ़ना मांगता है, ताकि पिताजी आगे भी विकास कार्य जारी रख सकें।
JDU ज्वाइन करने के सवाल पर साधी चुप्पी
पत्रकारों ने जब निशांत से JDU ज्वाइन करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया। निशांत ने आगे कहा कि मैं JDU के कार्यकर्ता से आह्वान करता हूं कि वो भी जन-जन के बीच जाकर पिता जी के नीतियों के बारे में बताए। जनता को भी पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार ने 19 साल में क्या-क्या किया है। साथ ही निशांत ने यह भी कहा कि NDA को यह घोषणा करनी चाहिए कि नीतीश कुमार सीएम का चेहरा हैं। बिहार में उनके नेतृत्व में फिर से सरकार बननी चाहिए। ताकि विकास का काम रूके नहीं।
Advertisement
तेजस्वी के ऑफर का भी दिया जवाब
निशांत से जब तेजस्वी के RJD ज्वाइन करने के ऑफर को लेकर सवाल किया तो उन्होंंने कहा, जो भी तेजस्वी कहते हैं कहने दीजिए। जनता के दरबार में चलते हैं, जनता बताएगी की क्या करना है और क्या नहीं। बता दें कि निशांत कुमार पहली बार मीडिया के सामने पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए फिल्डिंग करते दिखे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 16:20 IST