अपडेटेड 6 March 2025 at 17:58 IST
Bihar: महिला की जघन्य हत्या से नालंदा में सनसनी, दोनों पैरों में ठोकी कील, जंगल में फेंकी लाश; दिल दहलाने वाली Photo
Bihar: बिहार के नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया।
- भारत
- 2 min read

Bihar: बिहार के नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सबसे भयावह बात यह है कि महिला के दोनों पैरों में कई कीलें ठोकी गई थीं, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। शव की स्थिति देख स्थानीय लोग भयभीत हो गए और गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और उसे मौर्चरी में रखा गया है, ताकि पहचान की जा सके।
महिला के पैरों में मिली कई कील
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाई है कि महिला की हत्या किस कारण से की गई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश या अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या एंगल भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की पहचान के बाद मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।
Advertisement
जघन्य हत्याकांड से इलाके में दहशत
इस जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की निर्मम हत्या पहले कभी नहीं देखी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि महिला की पहचान की जा सके और हत्यारों तक पहुंचा जा सके।अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 17:58 IST