अपडेटेड 8 September 2024 at 14:09 IST

Magadh Express Accident: बिहार में बड़ा हादसा, चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस

Magadh Express Accident: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई और चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई।

Follow : Google News Icon  
Magadh Express Splits Into Two Due to Coupling Break in Bihar
Magadh Express Splits Into Two Due to Coupling Break in Bihar | Image: Republic

Magadh Express Accident: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नयी दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “यह घटना पूर्वाह्न करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।”

दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस

चंद्रा के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने विवरण की पुष्टि करते हुए कहा, “मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन टूरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो हिस्सों में बंट गई। स्थिति से निपटने के लिए तकनीकी टीमों के साथ एक बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है।'' 

कपलिंग विफलता का सटीक कारण निर्धारित करने के लिए एक जांच की जाएगी, समस्या को तुरंत ठीक करने के प्रयास जारी रहेंगे। पूर्व मध्य रेलवे यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्थिति को हल करने और ट्रेन सेवाओं में व्यवधान को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।

इसे भी पढ़ें: Paralympics 2024: भारत के नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदला? मामला आतंकवाद से जुड़ा है

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 September 2024 at 14:09 IST