अपडेटेड 23 February 2025 at 22:36 IST

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव गदगद, जानिए क्या कहा

पीएम मोदी के बिहार दौरे से एक दिन पहले ही रविवार को बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया। मगर लालू यादव पीएम मोदी के भागलपुर दौरे पर बड़ी बात कह डाली।

Follow : Google News Icon  
PM Narendra Modi and RJD Chief Lalu Yadav
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव | Image: Facebook

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार, 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले हैं। मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 23,000 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे। भागलपुर दौरे से एक दिन पहले रविवार को बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बड़ी बात कही है।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पीएम मोदी का भागलपुर दौरा कई मायनों में बेहद खास है। एक ओर पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार NDA के नेता काफी उत्साहित हैं तो दूसरी ओर विपक्षी नेता इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। RJD नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए बिहार को चुना है। तेजस्वी के बाद लालू यादव ने भी पीएम के बिहार दौरे पर निशाना साधा।

मोदी के बिहार दौरे पर क्या बोले लालू?

रविवार शाम के RJD सुप्रीमो लालू यादव बेटे तेजस्वी और बेटी मीसा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए। लालू रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा, "यह अच्छा है कि वे उपहार (बिहार के किसानों को किसान सम्मान निधि) देंगे, उन्होंने पहले ऐसा नहीं दिया। अच्छा है अब दे रहे हैं।

पीके ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी आरोप लगाया है कि चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए पीके ने कहा, ‘अब जब बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री की नजर राज्य पर होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में व्यस्त थे। 
    

Advertisement

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री 

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही राज्य पहुंचे और मखाना की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, ताकि हालिया बजट में घोषित बहुचर्चित ‘मखाना बोर्ड के लिए योजना बनाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ‘‘पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:PM के सामने धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान की खोल दी पोल,कहा दी बड़ी बात

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 22:36 IST