अपडेटेड 18 February 2025 at 17:48 IST

Bihar: 'लालू को भारत रत्न मिलेगा, ये RSS के स्कूल वाले हैं...', बेटे तेजस्वी ने बवाल के बाद फिर ठोका दावा

तेजस्वी यादव लगातार अपने पिता लालू यादव को भारत रत्न का दावेदार बता रहे हैं। BJP की ओर से उनके बयान की आलोचना के बाद एक बार फिर उन्होंने यह दावा दोहराया है।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav | Image: PTI

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव लगातार अपने पिता और पार्टी के मुखिया लालू यादव को भारत रत्न का हकदार बता रहें हैं। सोमवार, 17 फरवरी को बिहार के जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्होंने ये आवाज उठाई। तेजस्वी ने कहा था कि लालू यादव ने दबे-कुचले और समाज के वंचितों की आवाज उठाई है, तो वो भारत रत्न के दावेदार हैं। उनके इस बयान की BJP ने जमकर आलोचना की थी। अब बीजेपी नेताओं के बयान पर तेजस्वी का पलटवार आया है।

तेजस्वी अब भी अपने बयान पर कायम है। मंगलवार को पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने पिता लालू यादव को भारत रत्न का हकदार बताया, RJD नेता ने कहा, जब कर्पूरी जी जीवित थे तब भाजपा के लोग उन्हें गाली देते थे। इन्होंने अंबेडकर और कर्पूरी जी को गाली देने का काम किया है। जो भी महापुरुष हैं, चाहे वो अंबेडकर हो या कर्पूरी ठाकुर इनके निधन के कितने दिन बाद इन्हें भारत रत्न मिला। जो भी महापुरुष हैं उनकी कुर्बानी क्या रही है, समाज में उनका योगदान क्या है, बाद में पता चलेगा।

ये RSS के स्कूल में पढ़े-लिखे लोग हैं-तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने आगे कहा, जैसे महापुरुषों की कुर्बानी बाद में याद आती है। वैसे ही जब लालू जी को भारत देने की बात होगी, उस समय जो भी पक्ष या विपक्ष में रहेगा  उनसे ये मांग भी होगी और भारत रत्न देने का काम भी होगा। BJP पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि ये लोग जातिगत जनगणना के लिए मना किया था, मगर हुआ। ये क्या कर्पूरी जी की बात करेंगे। ये RSS के स्कूल में पढ़े-लिखे लोग हैं। इनको आरक्षण से, पिछड़ों के कल्याण से कोई लेना देना नहीं। ये मोदी जी के बोलने पर बस काम करेंगे।

तेजस्वी ने लालू के लिए क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले बिहार के सीतामढ़ी में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी जी ने आरक्षण दिया। उनकी ताकत को देखो, वो आज भी प्रासंगिक हैं, जो लोग उन्हें गाली देते थे। आज वही लोग भारत रत्न दे रहे हैं। जैसे कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले आज भारत रत्न दे रहे हैं, हम उनको कह देना चाहते हैं आज जो लोग लालू जी को गाली दे रहे हैं, आने वाले समय में वही लालू यादव को भारत रत्न देने का काम करेंगे।

Advertisement

तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की बीजेपी

वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "लालू यादव की कर्पूरी ठाकुर से तुलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि जो कांग्रेस पार्टी पिछड़े वर्गों के आरक्षण के खिलाफ थी, जिसने लोकतंत्र की हत्या की, जिसने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। उस कांग्रेस की गोद में जाकर लालू यादव ने कितना बुरा काम किया। लालू यादव को अपहरणकर्ताओं को संरक्षण देने वाले, विकास को बर्बाद करने वाले, बिहार को बदनाम करने वाले, बिहार में जंगलराज स्थापित करने वाले का पुरस्कार दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Bihar: 'लालू जी को भारत रत्न देंगे', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार हमला, कहा- जंगलराज स्थापित करने वाले को...

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 17:48 IST