अपडेटेड 14 August 2025 at 23:27 IST

इसी में गर्दा उड़ाऊंगा... तेजस्वी यादव से मिले भोजपुरी स्टार खेसारी लाल, चुनाव लड़ने का प्लान? दिया ये जवाब

Bihar News: चुनावी माहौल में अगर कोई अभिनेता बड़े नेता से घर पर मिलने जाए तो ये सवाल उठना तो लाजमी है कि कहीं उसके कदम राजनीति की तरफ तो नहीं बढ़ रहे हैं? गुरुवार, 14 अगस्त को भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव से मिले। इसके बाद ये खबर तेजी से फैलने लगी कि क्या खेसारी यादव आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का प्लान तो नहीं बना रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Kheasri Lal Yadav clears speculations on entry in politics after meeting with tejashwi yadav
तेजस्वी से मिले खेसारी लाल यादव, लड़ेंगे चुनाव? | Image: instagram/File Photo

Kheasri Lal Yadav: चुनावी माहौल में अगर कोई अभिनेता बड़े नेता से घर पर मिलने जाए तो ये सवाल उठना तो लाजमी है कि कहीं उसके कदम राजनीति की तरफ तो नहीं बढ़ रहे हैं? गुरुवार, 14 अगस्त को भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की राजधानी पटना में तेजस्वी यादव से मिले। इसके बाद ये खबर तेजी से फैलने लगी कि क्या खेसारी यादव आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का प्लान तो नहीं बना रहे हैं।

जैसे ही भोजपुरी एक्टर पटना स्थित लालू यादव के घर से निकले , मीडिया ने उन्हें घेर लिया और चुनाव से जुड़े कई सवाल पूछे। हालांकि, खेसारी लाल यादव ने साफ-साफ कह दिया कि वो फिलहाल हीरो बनकर ही खुश हैं और राजनीति में उतरने का उनका कोई इरादा नहीं है।

तेजस्वी से मिलकर क्या बोले खेसारी यादव?

ये पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव के चुनाव में उतरने की अफवाह उड़ी है। इसके पीछे की बड़ी वजह ये भी है कि भोजपुरी एक्टर लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। गुरुवार को तेजस्वी यादव से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम तो बस बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए थे। चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए थे।

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा, ''अरे मैं तो बस ऐसे ही भईया से मिलने आया था। कुछ काम था, ऐसे ही हाल-चाल और चाचा (लालू यादव) को देखने आए थे। हम हीरो में सही हैं और इसी में गर्दा उड़ा रहे हैं, इसलिए चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।''

Advertisement

बिहार चुनाव पर क्या बोले खेसारी लाल?

जब खेसारी लाल यादव से बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''बस चाहते हैं कि बेहतर हो बिहार के लिए। जो बेहतर करे, उसके साथ आपलोग रहिए। उन्होंने कहा कि मैं कल में नहीं जिता हूं, आज में जिता हूं। आज जो काम मेरे पास है उसपर ध्यान देना चाहता हूं, कल क्या होगा ये मुझे पता नहीं।

'तेजस्वी हमेशा बोलते हैं तुम चुनाव लड़ो'

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि भईया (तेजस्वी) हमेशा कहते हैं और अपना विचार रखते हैं कि तुम चुनाव लड़ो लेकिन जब वे खुद ही इतना अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं तो मुझे इसकी जरूरत नहीं है। SIR के मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए खेसारी ने कहा कि गलत का विरोध होना चाहिए। जिसे अधिकार नहीं है उसका अधिकार छीनकर किसी और को दिया जाए तो वह ठीक नहीं है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जब तक मोदी जी पीएम हैं...NDA से अलग होने की खबरों के बीच चिराग पासवान का आया बड़ा बयान, बताया सच

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 23:27 IST