अपडेटेड 2 June 2025 at 15:07 IST
Khan Sir: खत्म होगा सस्पेंस... पहली बार सामने आएंगी खान सर की दुल्हनियां, VVIP गेस्ट का जमावड़ा, रिसेप्शन में क्या-क्या होगा?
खान सर की हाई प्रोफाइल रिसेप्शन के लिए खास मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। जिसमें वो अपनी दुल्हनिया को पहले बार दुनिया के सामने लाने वाले हैं।
- भारत
- 3 min read

पटना के मशहूर Youtuber और टीचर खान सर ने बीते दिनों गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। अचानक इसकी जानकारी उन्होंने एक दिन अपने लाइव क्लास रूम में देकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक निजी समारोह में मैंने शादी की। ऑपरेशन सिंदूर की वजह से उन्होंने शादी को सार्वजनिक नहीं किया था। आज, 2 जून का खान सर का हाई प्रोफाइल रिसेप्शन है, जिसमें वो अपनी दुल्हनिया को पहले बार दुनिया के सामने लाने वाले हैं।
खान सर अपने स्टूडेंट को शादी की जानकारी देते हुए यह भी कहा था कि भी कहा था 6 जून को छात्रों के लिए एक विशेष दावत होगी। मगर उससे पहले आज 2 जून को राजधानी पटना में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। शगुना मोड़ पर बने एक बैंक्वेट हॉल में शाम 7 बजे से पार्टी शुरू होगी। इस रिसेप्शन की तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही थी। आज इसे फाइनल टच दिया जा रहा है।
मेन्यू में कुल 245 से ज्यादा आइटम
इस हाई प्रोफाइल रिसेप्शन के लिए खास मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है। खाने को लेकर भी विशेष इंतजाम किया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ड्रिंक्स, स्टार्टर के अलावा मेन्यू में कुल 245 से ज्यादा आइटम रखे गए हैं। स्टार्टर में फ्रेंच फ्राइज,नूडल्स से लेकर गोलगप्पे समेत कई आइटम रखे गए हैं। इसके अलावा मेन कोर्स में भी वेज और नॉन-वेज के कई प्रकार के आइटम हैं।
इन मेहमानों को मिला है निमंत्रण
देशभर के चर्चित शिक्षक, यूट्यूब एजुकेटर और खान सर के करीबी लोगों को इस हाई प्रोफाइल रिसेप्शन का न्योता मिला है। खान सर ने पर्सनली इनवाइट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हस्तियों को मिला है निमंत्रण
Advertisement
- नीतू मैम – इंग्लिश एक्सपर्ट और यूट्यूब टीचर
- अलख पांडे – Physics Wallah (PW) के संस्थापक
- हिमांशी मैम – बायोलॉजी टीचर और एजुकेटर
- आदित्य रंजन सर – मैथ्स और रीजनिंग के गुरु
- गगन प्रताप सर – SSC Maths के स्टार टीचर
- रौशन आनंद सर – रीजनिंग एक्सपर्ट
- एस.के. झा सर – जनरल स्टडीज (GS) विशेषज्ञ
कौन है खान सर की पत्नी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर ने 7 मई को ए. एस. खान नाम की महिला से शादी की है। कहा जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही है। फिलहाल खान सर की वाइफ के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है क्योंकि उन्होंने शादी को प्राइवेट रखा था। मगर आज, सोमवार शाम को इस राज से भी पर्दा उठा जाएगा। वहीं, खान सर अपने स्टूडेंट के लिए 6 जून को भी खास भोज का आयोजन करने वाले हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 15:07 IST