अपडेटेड 31 July 2024 at 20:07 IST
खान सर के कोचिंग पर ताला लटकने से हड़कंप,3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली से पटना तक एक्शन में प्रशासन
बुधवार सुबह जब कोचिंग के लिए खान जीएस रिसर्च सेंटर पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लटका हुआ मिला। सेंटर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों को वापस जाने को कहा।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है। शहर-शहर बेसमेंट में बने संस्थानों की एनओसी जांची जा रही है, जरूरी कागजात ना मिलने पर बेसमेंच सील किए जा रही हैं। 3 छात्रों की मौत के बाद दिल्ली से पटना तक प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को पटना में खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी ताला लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रशासन ने खान सर से कोचिंग सेंटर पर दस्तक दी और उनसे जरूरी कागजात दिखाने को कहा। जिसके बाद खान सर ने कहा कि वो एक दिन बाद खुद एसडीएम दफ्तर आएंगे और संबंधित कागजात पेश करेंगे।
खान सर के कोचिंग सेंटर से वापस लौटे छात्र
बुधवार सुबह जब कोचिंग के लिए खान जीएस रिसर्च सेंटर पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लटका हुआ मिला। सेंटर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बच्चों को वापस जाने को कहा। छात्रों ने जब पूछा कि आज कोचिंग बंद क्यों है तो जवाब में कहा गया कि आज बंद रखने को कहा गया है।
Advertisement
दिल्ली से पटना तक एक्शन में प्रशासन
ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद एक्शन मोड में है। लगातार छापेमारी, चेंकिंग और सीलिंग की जा रही है। दिल्ली से लेकर लखनऊ और पटना तक कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है।
Advertisement
दिल्ली: MCD का एक्शन, 2 बेसमेंट सील
दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरो के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव और प्रीत विहार इलाके में कोचिंग सेंटरों के 2 बेसमेंट सील कर दिए। निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का निरीक्षण करने के लिए तैनात किया, 78 पीजी और 13 गेस्ट हाउस की जांच की गई।
दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी और करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरो के 7 बेसमेंट और शाहदरा साउथ जोन के राजधानी एन्क्लेव, प्रीत विहार में कोचिंग सेंटरो के 2 बेसमेंट सील कर दिए।
MP में बेंसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर एक्शन
एमपी के कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए, इंदौर के एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा, "दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देश पर हमने कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया और ऐसे सभी बेसमेंट को सील कर दिया, जहां कोचिंग सेंटर या लाइब्रेरी संचालित हो रही थी।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 19:59 IST