अपडेटेड 28 August 2025 at 11:57 IST

नेपाल के रास्‍ते बिहार में घुसे JeM के तीन खूंखार आतंकवादी, चुनाव में कर सकते हैं कोई 'अनहोनी', पूरे स्‍टेट में हाई अलर्ट

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा देने वाली खुफिया जानकारी सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को मिले इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं।

Follow : Google News Icon  
jem 3 terrorists enter in bihar via nepal border before assembly election state on high alert police Release Sketch
नेपाल के रास्‍ते बिहार में घुसे JeM के तीन खूंखार आतंकवादी, चुनाव में कर सकते हैं कोई 'अनहोनी', पूरे स्‍टेट में हाई अलर्ट | Image: Republic

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा देने वाली खुफिया जानकारी सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को मिले इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं। इस इनपुट के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इनकी पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे और कुछ ही दिनों पहले नेपाल सीमा पार कर बिहार में दाखिल हुए।

सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

इस संवेदनशील इनपुट को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आतंकियों की पासपोर्ट और अन्य जानकारियां सभी संबंधित जिलों और खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर दी गई हैं। विशेष रूप से नेपाल से सटे इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं।

Advertisement

चुनावी माहौल में बढ़ा खतरा

चुनाव से पहले का यह अलर्ट राज्य के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम या भीड़-भाड़ वाले स्थल को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में चुनावी सभाओं और सार्वजनिक आयोजनों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश

PHQ ने राज्य के सभी जिलों के एसपी और इंटेलिजेंस यूनिट्स को चौकन्ना रहने को कहा है। स्थानीय स्तर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

व्यापक तलाशी अभियान जारी

राज्य भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और नेपाल सीमा से सटे इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हर संभावित खतरे को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 'हैलो, मैं तुम्हारी सौतन हूं...', पति के नंबर से आए कॉल से पत्नी को लगा सदमा, मां की गोद में सिर रख बोली- घर उजड़ गया और तोड़ा दम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 11:57 IST