अपडेटेड 19 October 2024 at 20:44 IST
'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पूर्णिया पहुंचते ही पप्पू यादव और गिरिराज में ठनी, बोले-कितनी भी धमकियां...
बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा इन दिनों सुर्खियों में है। उनकी यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी भी खुब हो रही है।
- भारत
- 3 min read

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर हैं। उनकी यात्रा की शुरुआत शुक्रवार,18 अक्टूबर को हुई। वरिष्ठ BJP नेता ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भागलपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू की। यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह बिहार के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सीमांचल, अररिया,कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अपना दौरा करेंगे। बहराइच जिले में हाल में हिंसा के बीच उनकी यह यात्रा काफी सुर्खियों में हैं। विपक्ष उनकी यात्रा को लेकर कई सवाल भी उठा रही हैं।
गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। अब उनकी इस यात्रा पर पप्पू यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' को लेकर हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा, 'हम इन लोगों की यात्रा देखें हैं, कोई बड़का गाड़ी में सोए हैं, कोई पैराशूट लेकर आलाउद्दीन के चिराग बने हैं। ये आपका कैंडिडेट है वाह रे वाह...। इस देश में 122 करोड़ हिन्दू हैं और 18 करोड़ मुसलमान। 122 करोड़ को मिटाने की किसकी औकात है?'
गिरिराज की यात्रा पर पप्पू यादव ने क्या कहा?
सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को खुली चुनौती देते हुए यहां तक कह डाला कि अगर ये लोग नफरत पैदा करेंगे तो मैं इनकी यात्रा के आगे सो जाउंगा। केंद्रीय मंत्री हो चाहे भगवान नफरत पैदा करेंगे तो चलने नहीं देंगे। अब गिरिराज सिंह ने भी अपनी यात्रा को लेकर विपक्ष के उठाए सवाल पर तीखा पलटवार किया है।
कोई ताकत मेरी यात्रा को रोक नहीं सकती-गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के अगले पड़ाव के लिए शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्णिया में सनातनियों ने हमारा अद्वितीय उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया है। यह यात्रा हमारे सामूहिक संकल्प और शक्ति का प्रतीक है, जिसे कोई भी ताकत रोक नहीं सकती। चाहे जितनी भी रुकावटें और धमकिया आएं, यह कारवां बढ़ता रहेगा। सनातनी न तो किसी षड्यंत्र के आगे झुकेंगे और न ही किसी धमकी से रुकेंगे। हम सभी मिलकर अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए और भी मजबूत होकर खड़े होंगे!
Advertisement
चर्चा में गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा'
गिरिराज सिंह ने अपनी यात्रा की शुरुआत से पहले कहा था कि यह यात्रा मेरी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम नहीं है। मैं हिंदू के रूप में पैदा हुआ हूं और हिंदू के रूप में ही मरूंगा और इसलिए, मेरा कर्तव्य है कि मैं यह सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करूं कि मेरा समुदाय सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा था, हिंदू संगठित नहीं हैं, यही कारण है कि बहुसंख्यक होने के बावजूद वे खतरे में हैं। बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस पर हमला किया गया। बिहार के सीतामढ़ी जिले में भी ऐसी ही घटना हुई। ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जबकि हिंदुओं ने मुहर्रम के दौरान मुसलमानों द्वारा निकाले जाने वाले ताजिया जुलूसों का कभी अनादर नहीं किया। मैं खुद कई मौकों पर ताजिया जुलूसों का हिस्सा रहा हूं।
यह भी पढ़ें: Bihar: 'नफरत पैदा करेंगे तो यात्रा के आगे सो जाएंगे', पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को दी धमकी
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 October 2024 at 20:44 IST