अपडेटेड 20 July 2025 at 10:48 IST

Patna: चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ समेत पांचों शूटर अरेस्ट, हमलावरों के मददगारों को भी दबोचा गया

Chandan Mishra Murder in Patna: चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक कुल 10 लोगों को दबोचा गया है। पांच शूटर्स की गिरफ्तारी की खबर है, जिसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

Follow : Google News Icon  
patna paras hospital Chandan Mishra murder case all 5 shooters
चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी 5 शूटर्स | Image: Video Grab

Patna Paras Hospital Chandan Mishra Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में कैदी चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांचों शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह भी शामिल है। इन शूटरों की गिरफ्तारी कोलकाता से हुई है।

बंगाल और बिहार STF की संयुक्त टीम ने 19 जुलाई को देर रात तौसीफ को कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। उसके अलावा मामले में एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह की भी गिरफ्तार हुई है। हालांकि इन गिरफ्तारियों की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

हिरासत में लिए गए पांच संदिग्ध 

इससे पहले शनिवार की सुबह ही न्यू टाउन इलाके से पुलिस ने मामले में 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। एक अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल STF ने संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के बाद सैटेलाइट टाउनशिप में एक आवासीय परिसर से 5 लोगों को हिरासत में लिया। इन पर मुख्य आरोपियों की मदद करने का आरोप है।

5 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

इससे पहले मामले में एक्शन लेते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। पारस अस्पताल में हुई घटना के बाद अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को निलंबित किया।

Advertisement

सामने आया था CCTV फुटेज

बीते दिनों पटना में उस वक्त सनसनी मच गई, जब पटना के बहुचर्चित पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिला नाम के कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना CCTV में कैद हो गई। वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि किस तरह से बेखौफ अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसे। वहां गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। चंदन मिश्रा भी हत्या के मामले में जेल में बंद था। वो पारस हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा था। माना जा रहा है कि इसी दौरान विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें: 'सबूत दिखाओ, पहलगाम हमले के लिए TRF जिम्मेदार', आतंकी संगठन को मिला PAK के विदेश मंत्री इशाक डार का खुला समर्थन

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 10:46 IST