अपडेटेड 14 December 2024 at 12:19 IST

Bihar: पटना में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर अजय राय ढेर, पुलिस का एक जवान भी घायल

राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अजय राय ढेर हो गया।

Follow : Google News Icon  
 Bihar Police
Bihar Police | Image: PTI/ Representational

बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके में STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायरिंग हुई। दोतरफा गोलीबारी में कुख्यात अजय राय के मारे जाने की खबर है। वहीं, गोली लगने से STF के इंस्पेक्टर घायल हो गए। जक्कनपुर इलाके के संजय नगर में शुक्रवार देर रात एनकाउंटर की घटना हुई।


DIG विवेकानंद ने बताया कि इनपुट के आधार पुलिस की टीम वहां पहुंची जहां अपराधी छिपे हुए थे। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों से तरफ से कई राउंड फायरिंग चलती रही। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात गैंगस्टर अजय उर्फ काका को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। STF का भी एक जवान गोली लगने से घायल हो गया।

पटना में गैंगस्टर अजय राय ढेर

वहीं, काका के दो साथी अंधेर का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। वहीं, एनकाउंटर में STF के एक इंस्पेक्टर को गोली लगी है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से कई जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जक्कनपुर इलाके के संजय नगर में स्थित मकान में अजय अपने दो साथियों के साथ रह रहा था। अपराधी दूसरे के नाम पर रूम लेकर रह रहा था।

बिहार में नए DGP के नाम की घोषणा

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर हुए अजय राय उर्फ काका के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा बैंक डकैती के मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही इस पर हत्या और रंगदारी जैसे अन्य कई मामले भी दर्ज हैं। अजय राय को आजीवन कारावास की सजा भी हो चुकी है, इन दिनों वो जमानत पर रिहा हुआ था। शुक्रवार को ही बिहार पुलिस में बड़ा देखने के मिला था। नए डीजीपी के नाम की घोषणा की गई थी। विनय कुमार को बिहार पुलिस का नया डीजीपी बनाने की अधिसूचना जारी की गई है। आलोक राज को उनके पद से हटा कर विनय कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। नये डीजीपी के नाम के घोषणा होने के साथ ही पटना पुलिस ने एनकाउंटर किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल की मस्जिदों से बिजली चोरी का खेल, 150 घरों तक फैला जाल; पड़ी रेड

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 12:19 IST