sb.scorecardresearch

Published 13:25 IST, September 2nd 2024

'जिस पार्टी के मुख्यमंत्री ही जेल में हो तो विधायक...',अमानतुल्लाह के घर ED की रेड पर गिरिराज का तंज

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Giriraj Singh
Giriraj Singh | Image: PTI

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार अहले सुबह उनके आवास पर करीब 6 घंटे तक छापेमारी और पूछताछ के बाद विधायक को ईडी की टीम अपने साथ ले गई। ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में की है। वहीं, ED की कार्रवाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AAP को अपराधियों से घिरी हुई पार्टी बताया है।

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, AAP पूरी तरह से अपराधियों से घिरी हुई पार्टी है। जिस पार्टी के मुख्यमंत्री जेल में हैं, कोई किसी घोटाले और कोई किसी घोटाले में अंदर है। कोई व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं होता है। अगर अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप हैं तो कोर्ट में उसका फैसला होगा।

अमानतुल्लाह खान ने शेयर किया छापेमारी का वीडियो

छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान के घर पर काफी हंगामा हुआ था। विधायक ईडी की टीम को अपने घर में घुसने से रोकने की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी सास के बीमार होने का हवाला भी दिया था। अमानतुल्लाह ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि अमानतुल्लाह खान ईडी की टीम से कह रहे हैं, मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए।

अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर जांच एजेंसी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।  ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?

विधायक के भाई ने BJP पर लगाया आरोप

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर उनके चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा, उनकी सास का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है, वह कैंसर की मरीज हैं...ACB और CBI की जांच के बावजूद अभी तक कुछ नहीं मिला। अब ED जांच कर रही है। 
 

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: आप MLA अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में एक्‍शन

Updated 13:25 IST, September 2nd 2024