अपडेटेड 26 July 2025 at 09:55 IST

Bihar: चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने खेला एक और बड़ा दांव, अब पत्रकारों को दिया बड़ा तोहफा; हर महीने मिलेगी इतनी राशि

सीएम नीतीश कुमार ने अब पत्रकारों के लिए चुनावी पिटारा खोला है। मुफ्त बिजली, महिलाओं को आरक्षण समेत कई बड़े चुनाव ऐलान करने के बाद अब नीतीश ने बिहार के पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है।

Follow : Google News Icon  
CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar | Image: ANI

बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा दांव खेला है। फ्री बिजली, महिलाओं, युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों के लिए तोहफों की झड़ी लगाने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया गया है। अब सीएम नीतीश ने पत्रकारों के लिए चुनावी पिटारा खोला है। उन्होंने अपने X हैंडल पर इसकी घोषणा की है।

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रूपए की जगह 15 हजार रूपए पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है।

पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान

नीतीश कुमार ने पत्रकारों के परिवार वालों को भी बड़ी राहत दी है। उन्होंने आगे लिखा, बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है।

पत्रकारों के सम्मान में कही बड़ी बात

उन्होंने पत्रकारों के सम्मान में बड़ी बात कहते हुए आगे लिखा, लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।

Advertisement

चुनाव से पहले नीतीश के अब तक के बड़े ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए घोषणाओं की बौछार हो रही है। सरकार की ओर से अब तक, महिलाओं को आरक्षण, पेंशन की राशि में वृद्धि, शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती, 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा चुका है। अब 26 जुलाई को नीतीश सरकार ने  पत्रकारों की पेंशन राशि ढाई गुना बढ़ाने का ऐलान किया। 

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी पर राबड़ी का विवादित बयान,कहा-वो बोरिंग रोड पर गुंडई...
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 09:43 IST