अपडेटेड 29 December 2024 at 23:40 IST

'नीतीश बाबू बहुत हुआ सम्मान', कड़ाके की ठंड में BPSC छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल; बिहार CM पर भड़के लोग

बिहार में BPSC के खिलाफ पटना में जारी स्टूडेंट प्रोटेस्ट को लेकर लोगों का गुस्सा सीएम नीतीश कुमार पर फूटा। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Follow : Google News Icon  
Patna Police Use Water Cannons, Lathi Charge On Protesting BPSC Candidates
बिहार पुलिस ने ठंड में BPSC के छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। | Image: Republic

बिहार की राजधानी पटना में BPSC की परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्रों की मांग तेज होती जा रही है। स्टूडेंट्स लगातार परीक्षा रद्द करने को लेकर मांग कर रहे हैं। एक तरफ निहत्थे छात्र अपनी आवाज को बुलंद करते हुए BPSC से परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं बिहार की पुलिस उन निहत्थे युवाओं पर लाठ चार्ज कर रही है। इतनी ही नहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए उनके ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी कर रही है।

प्रदर्शन के देखकर एक बात तो साफ हो गया है कि इस बार छात्रों ने ठान लिया है कि सरकार को नतमस्तक होना पड़ेगा। तभी तो चाहे पटना के मशहूर खान सर हों या फिर जम सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सभी का समर्थन नकार दिया है। छात्रों का कहना है कि ये प्रदर्शन उनका है, और वो किसी कीमत पर इसका राजनीतिकरण नहीं होने देंगे। छात्रों का कहना है कि BPSC को हमारी बात माननी पड़ेगी वरना इससे भी ज्यादा लोग प्रदर्शन में शामिल होंगे।

BPSC की लड़ाई अपने दम पर होगी

बिहार की राजधानी पटना में बीते कई दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं छात्रों का अपना समर्थन देने के लिए अबतक ना जाने कितने ही गुरू प्रदर्शन वाली जगह पर आ गए, लेकिन छात्रों ने सबको नकार दिया है। स्टूडेंट्स ने ठान लिया है कि इस बार सरकार को उनके सामने झुकना ही होगा। तभी तो चाहे खान सर हों, या फिर रोहित सर या प्रशांत भूषण, सबका छात्रों ने विरोध किया।

नीतीश बाबू ने क्यों साधी चुप्पी?

हैरानी की बात ये है कि ये सभी छात्र कड़ाके की इस ठंड में बीते कई दिनों से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस उनके ऊपर लाठी-डंडे बरसा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। मानों मुख्यमंत्री ने चुप्पी नहीं साधी, बल्कि मौन व्रत धारण कर लिया हो।

Advertisement

सोशल मीडिया पर CM नीतीश के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अबतक कई बयान सामने नहीं आया है। छात्र ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस उनके ऊपर लाठिचार्ज कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री बेपरवाह अपनी धुन में नजर आ रहे हैं। हालांकि, छात्रों ने भी इस बार ठान लिया है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनता है, तब तक वो प्रदर्शन करते रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: UP: भदोही में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, 2 जेठ और एक रिश्तेदार पर केस दर्ज

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 23:40 IST