अपडेटेड 16 December 2024 at 12:51 IST

Bihar: BPSC परीक्षा में साजिश के तहत हुआ बवाल? पटना DM थप्पड़ कांड का क्या है सच, सामने आया VIDEO

बिहार मे BPSC की परीक्षा के दौरान हुए बवाल पर चौंकाने वाले खुलासे हुए है। DM ने एग्जाम सेंटर का CCTV फुटेज जारी किया है।

Follow : Google News Icon  
Bihar BPSC Exam Paper Leak
Bihar BPSC Exam Paper Leak | Image: X/ANI

BIHAR BPSC EXAM: बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा के दौरान हुए बवाल पर चौंकाने वाले खुलासे हुए है। थप्पड़कांड के बाद चर्चा में आए जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही जिला प्रशासन ने एक CCTV फुटेज भी जारी किया है जो पटना सिटी स्थित बापू परीक्षा भवन का बताया जा रहा है। इस एग्जाम सेंटर पर जमकर बवाल हुआ था।डीएम का आरोप है ये सब एक साजिश के तहत किया गया था।

बीते शुक्रवार को पटना सीटी स्थित बापू परीक्षा भवन में BPSC की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ छात्र परीक्षा के पेपर लीक होने की बात कर रहे थे। हालात इतने बिगड़े गए थे कि एग्जाम सेंटर पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस दौरान DM चंद्रशेखर ने उत्पाद मचा रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। आयोग की ओर से साफ कर दिया गया कि परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है तो दोबारा परीक्षा के आयोजन का सवाल ही नहीं उठता है।

एग्जाम सेंटर का CCTV फुटेज आए सामने

तमाम दावों के बीच पटना डीएम ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है-13 दिसंबर को पटना में बापू परीक्षा परिसर में उपद्रवियों के एक समूह ने धावा बोला और बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने का प्रयास किया। इस प्रयास को विफल कर दिया गया, 2 एफआईआर दर्ज की गईं। उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। इन पर सख्त कार्रवाई होगी।

क्वेश्चन पेपर हाथ में लहराते दिखे छात्र

DPRO पटना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुछ उपद्रवी प्रश्नपत्र लूटते और फाड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बदमाशों द्वारा प्रश्नपत्र बाहर भेजने का प्रयास करते हुए भी देखा जा सकता है। इतना ही नही, लूटे हुए क्वेश्चन पेपर का पैकेट लहराते हुए और गेट तोड़कर बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ छात्र अंदर हंगामा कर रहे हैं थो कुछ एग्जान सेंटर के बाहर बवाल काट रहे थे।

Advertisement

DM की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

डीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पेपर बांटने में थोड़ी देरी हुई थी तो केंद्राधीक्षक ने यह भी कहा दिया था कि जिनको पेपर लेट मिला है, उनको अतिरिक्त समय दिया जाएगा। मगर इस बीच ही कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बुकलेट के साथ उपस्थिति पत्रक छीनकर फाड़ने लगे और अफवाह फैलाने लगे की सभी की परीक्षा रद्द हो गई है। BPSC  द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया था।  

यह भी पढ़ें: 
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 December 2024 at 12:51 IST