अपडेटेड 19 June 2025 at 18:46 IST
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। आम चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेजद हो गई है। तमाम राजनीतिक दलों का फोकस अब बिहार पर शिफ्ट हो चुका है। रैलियों और दौरे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच बिहार में नगरपालिका आम और उप निर्वाचन चुनाव भी होने जा रहा है। चुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
वहीं बिहार निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका आम और उप निर्वाचन चुनाव के लिए 50 फीसदी वोटरों के लिए ई-वोटिंग सिस्टम उपलब्ध कराने वाली है। इस सुविधा की वजह से बुजुर्ग या फिर बीमार लोगों को मतदान केंद्र पर जाने की मुश्किल नहीं उठानी पड़ेगी। इसके अलावा उन्हें वोट करने में भी आसानी होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने ई-वोटिंग को लेकर जानकारी देते हुए कहा, "आयोग का सदैव यह प्रयास रहा है कि प्रत्येक मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, उत्तरदायित्वपूर्ण और सुलभ मतदान प्रक्रिया उपलब्ध कराई जाए। इसी उद्देश्य से ई-वोटिंग का प्रयोग किया जा रहा है। जिन लोगों को बूथ में आने में कठिनाई होती थी, वैसे मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे।"
सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आपको अपनी सुरक्षा से सहमती देना होगा। इसके बाद आपके फोटोग्राफ की पहचान की जाएगी। आयोग के अधिकारी के पास इलेक्टोरल होता है। इपिक में जो आपकी तस्वीर होती हैं, उसे आपकी सेल्फी से मिलाया जाएगा और आपका लाइव टेस्ट किया जाएगा, यह जानने के लिए कि आप जीवित हैं। फोटोग्राफ को AI बेस्ड तकनीक से मैच किया जाता है। इपिक में अगर 20-25 साल पुराने फोटोग्राफ भी है, तो AI तकनीक की वजह से यह मैच कर जाएगा। बता दें, जिस नंबर से आप रजिस्ट्रेशन करेंगे, उस नंबर का एक्टिव होना जरूरी है। इसी नंबर से आप वोटिंग भी करेंगे। सिर्फ मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि आपका मोबाइल फोन भी वही होना चाहिए, जिससे आपने सिम कार्ड लगाकर रजिस्ट्रेशन किया है।
बता दें, नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के लिए ई-वोटिंग के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 जून है। वहीं नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 जून है।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 18:46 IST