sb.scorecardresearch

Published 12:13 IST, September 27th 2024

बीवी के पास सोए थे क्या... पप्पू यादव ने JE से की 'गंदी बात', किस बात पर फूटा गुस्सा? VIDEO वायरल

पूर्णया से सांसद पप्पू यादव रूपौली प्रखंड में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरान करने पहुंच थे। गांव में बिजली नहीं होने से भड़क गए और JE को फोन पर फटकार लगा दी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
पप्पू यादव
पप्पू यादव | Image: pti

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पप्पू अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भी हमेशा रूबरू होते रहते हैं।  गुरुवार को वो रूपौली प्रखंड में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरान करने के गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एक गांव में पिछली चार दिनों से बिजली नहीं है। ये बात सुनकर सांसद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने तुरंत JE को फोन घुमा दिया।

बिहार के कई जिले इन दिनों भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया। सांसद पप्पू यादव गुरुवार, 26 सितंबर को बाढ़ प्रभावित रूपौली प्रखंड का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बारिश और बाढ़ के बीच गांव में पिछले चार दिनों से लाइट नहीं है। जेई को फोन लगाते है मगर वो फोन नहीं उठाते हैं। ये बात सुनते ही पप्पू यादव ने जेई को फोन लगा दिया और उन्हें फटकार लगाई।

चार दिन से बीवी के पास सो रहे थे-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने जेई को फोन लगाते ही सीधा सवाल पूछा कि चार दिनों से गांव में बिजली क्यों नहीं है। आप ग्रामीणों का फोन क्यों नहीं उठाते हैं? इस पर जेई शायद ये कहता कि बिजली आ गई है। इस पर सांसद ने कहा कि अभी बोले और अभी बिजली चालू हो गया। पिछली चार से तुम कहां थे। चार दिन से तुम क्या बीवी के पास सोए हुए थे। ये किसकी जिम्मेदारी है। अब सांसद के इस बातचीत का वीडियो शोयल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंच पप्पू यादव

अब वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग पप्पू यादव की ग्रामीणों के लिए उठाए कदम की सराहना कर रहे हैं तो कई बातचीत के इस तरीके को गलत बता रहा है। पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित इन गांवों में राहत सामग्री बांटने और उनकी समस्याओं को देखने पहुंचे थे। कुरसेला प्रखंड के एक नगर पंचायत और प्रखंड के पांच पंचायत इन दिनों बाढ़ से प्रभावित है। पीड़ित क्षेत्रों के जायजा के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कुरसेला अंचलाधिकारी से बाढ़ में चलाए जा रहे सामुदायिक किचन ,पशु चारा,स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी ली। 
 

यह भी पढ़ें: महालक्ष्मी को 59 टुकड़ों में क्यों काटा? मुक्ति की मां का बड़ा खुलासा

Updated 12:13 IST, September 27th 2024