अपडेटेड 23 June 2024 at 15:04 IST

गोलियों की तड़तड़ाहट से सन्न हुआ पटना, दिनदहाड़े बदमाशों ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; CCTV वीडियो

बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड की है।

Follow : Google News Icon  

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है। बदमाशों ने गोलियों से शरीर को छलनी कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि बदमाशों ने उनके सीने, सिर और गर्दन में गोलियां मारी है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। हालांकि इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ कि बदमाशों ने हत्या को अंजाम क्यों दिया। पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे जमीन का विवाद हो सकता है।

दो बदमाशों ने दौड़ा कर मारी गोली

जल्ला रोड में रहनेवाले मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए एनएमसीएच में बताया कि रविवार की भोर लगभग पांच बजे किसी ने फोन कर जमीन कारोबारी सह संवेदक पुत्र 42 वर्षीय अरुण कुमार को बुलाया। फोन आने के बाद बेटा अरुण घर से बाहर सड़क पर निकला।

Advertisement

इसी दौरान दो हथियाबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां बरसा दी। फिर  बाइक पर सवार होकर निकल गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

पिता मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पास खाली पड़ी विवादित जमीन के मालिक मंतोष महतो के साथ भी पुत्र का विवाद चल रहा था। वहीं लगभग डेढ़ वर्ष पहले महापौर के चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर महापौर के पुत्र से झगड़ा हुआ था।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 June 2024 at 11:45 IST