अपडेटेड 11 December 2025 at 14:55 IST

Bihar: 'लालू परिवार के बाद अब RJD के अंदर की लड़ाई बाहर आएगी', मंगल पांडे ने ऐसा क्यों कहा, तेजस्वी की पार्टी में चल क्या रहा है?

बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर सियासी बयानबाजी जा रही है। बीजेपी दावा कर रही है कि तेजस्वी के खिलाफ पार्टी में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) | Image: RJD/X

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में 25 सीटों पर सिमटने के बाद तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर सियासी बयानबाजी जा रही है। सत्तारुढ़ NDA ये दावा कर रही है कि अब RJD के अंदर भी तेजस्वी को लेकर बगावती सुर उठ रहे हैं। बीजेपी के मंत्री ने कहा है कि लालू परिवार में जो बगावत हुआ वह सबने देखा, अब बहुत जल्द पार्टी की भी बगावत बाहर आने वाली है।

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बेहद करीब माने जाने वाले शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया। इसके बाद बिहार सरकार में मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे ने भी दावा किया कि RJD में तेजस्वी यादव के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया।

RJD की बगावत जल्द बाहर आएगी-मंगल पांडे 

मंगल पांडे ने कहा, "बहुत जल्द RJD के अंदर की जो लड़ाई है वह बाहर दिखेगी, नेतृत्व के खिलाफ जो बग़ावत है वह दिखेगा, पार्टी के नेताओं में जो असंतोष है वो दिखेगा, परिवार में जो बगावत हुआ वह तो दिख गया, अब पार्टी की भी बगावत बहुद जल्द बाहर आने वाली है।"

तेजस्वी यादव अनुभवहीन हैं- नित्यानंद राय 

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव का बचपन ऐशो-आराम में बीता। एक बचपन जो मिट्टी में खेलकर बीतता है वह उनके साथ नहीं हुआ। राजनीति में जब उनके ही नेता उनपर आरोप लगाते हैं कि उनकी आंखों पर पट्टी बंध गई है इसका मतलब है कि उनके अंदर कोई विवेक, अपना दृष्टिकोण नहीं है। तेजस्वी यादव अनुभवहीन हैं, उनका कोई लक्ष्य नहीं है, सत्ता सिर्फ उन्हें अपने परिवार के सुख के लिए, धन-संपत्ति अर्जित करने के लिए चाहिए।"

Advertisement

RJD की करारी हार के बाद तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल

विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कई वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद-विधायक तेजस्वी के काम करने के तौर-तरीकों से नाराज हैं। पार्टी के भीतर यह चर्चा जोरों पर है कि 2025 की हार के लिए सिर्फ गठबंधन की रणनीति नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव का एकला चलो स्टाइल भी जिम्मेदार है। इधर, तेजस्वी यादव ने अभी तक इन सभी आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

यह भी पढ़ें: 'दलित, OBC और आदिवासियों के नाम काटे गए', पप्पू यादव ने SIR पर उठाए सवाल
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 14:55 IST