sb.scorecardresearch

Published 23:34 IST, August 26th 2024

बिहार पुलिस ने वांछित अपराधी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया

Bihar: संतोष कथित तौर पर बैंक डकैती, लूट, जबरन वसूली और हत्या के कई मामलों में शामिल था।

Follow: Google News Icon
  • share
bihar police
bihar police | Image: bihar police

Bihar: बिहार में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने बैंक डकैती, लूट और हत्या के कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी संतोष कुमार उर्फ ​​बकरिया को सोमवार को उसके चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार संतोष कथित तौर पर बैंक डकैती, लूट, जबरन वसूली और हत्या के कई मामलों में शामिल था।

बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पटना व शेखपुरा जिले में हुई विभिन्न बैंक डकैतियों के मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार और उसके गिरोह के अन्य सदस्य पिंटू कुमार, सुमित कुमार, सागर राज और आरती कुमारी शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से 47,450 रुपए, एक पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल, 15 कारतूस, पांच मोबाइल, दो राउटर, लूट के पैसे से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल और दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

बयान के अनुसार, "पांचों को सोमवार को पटना से गिरफ्तार किया गया। वे अन्य पड़ोसी राज्यों की पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी पिंटू कुमार को पहले भी पश्चिम बंगाल पुलिस ने बर्धमान जिले में हुए आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिंटू ने कुछ समय बर्धमान जेल में भी बिताया और न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उसने अन्य राज्यों में बैंक डकैती की साजिश रची थी।

बयान में कहा गया है कि सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Janmasthami: द्वापर युग जैसा संयोग, कान्हा के 5251वें जन्म महोत्सव पर पूजा का ये है शुभ मुहूर्त

Updated 23:34 IST, August 26th 2024