sb.scorecardresearch

Published 16:08 IST, October 9th 2024

Bihar: इस्कॉन टेंपल में नाबालिगों के यौन शोषण पर तेज प्रताप आगबबूला, कहा- धर्म की आड़ में कुकर्म...

पटना इस्कॉन मंदिर से जुड़े मामले पर RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि तिलक लगाने का ढ़ोंग करने वाले इस्कॉन के अध्यक्ष को तुरंत हटाया जाए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav | Image: Twitter

राजधानी पटना स्थित इस्कॉन टेंपल के अध्यक्ष पर लालू प्रसाद यादव के बड़े और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास उर्फ कन्हैया सिंह मंदिर में रहकर नाबालिगों का यौन शौषण करता है। तेजप्रताप का यह बयान तब आया है जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स को आपत्तिजनक हालात में एक नाबालिग के साथ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं कृष्ण कृपा दास ही है।

पटना इस्कॉन मंदिर से जुड़े मामले पर RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "पिछले साल भी हमने इस मुद्दे को रखा था कि किस तरह से इस्कॉन मंदिर में शोषण किया जा रहा है। मंदिर में रहकर कृष्ण कृपा दास भगवान के पीछे रहकर चंदन और तिलक लगाने का ढ़ोंग करते हैं। जब इस मुद्दे को उठाया गया तो इस्कॉन मंदिर में आध्यात्म के बारे में सीखने वाले लड़कों पर लाठी-चार्ज करवाने का काम कृष्ण कृपा दास ने किया जो निंदनीय है।

तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन अध्यक्ष को हटाने की उठाई मांग

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि घटना को लेकर मुख्यालय में हम संपर्क करने की कोशिश करेंगे जो मायापुर में स्थित है और हम कहना चाहते हैं कि पटना इस्कॉन अध्यक्ष को यहां से हटाया जाए। पहले भी इनपर पॉक्सो एक्ट लग चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई धर्म की आढ़ में कुकर्म जो किया जा रहा है उसके ऊपर कार्रवाई हो और उसे इस्कॉन मंदिर से बाहर किया जाए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष ने बीते दिनों पटना इस्कॉन अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कृष्ण कृपा दास  एक नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालात में देखे गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नाबालिग के साथ जोर जबरजस्ती करते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि आपत्तिजनक हालात में नजर आ रहा है शख्स पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास हैं। रिपब्लिक भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस्कॉन पटना में मारपीट

वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार देर रात मंदिर में पुजारियों के दो गुटों में जमकर हाथापाई हो गई।  कन्हैया के समर्थक वीडियों को फेक बताकर घटना का विरोध कर रहे थे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक पुजारी दूसरे पुजारी पर लाठी-डंंडों से मारपीट करता नजर आ रहा है।  इस झगड़े में कई पुजारी घायल भी हो गए।

यह भी पढ़ें:मसूरी: पर्यटकों को थूक वाली चाय पिला रहे थे नौशाद और हसन अली, FIR दर्ज

Updated 16:08 IST, October 9th 2024