अपडेटेड 15 March 2025 at 11:05 IST
अररिया के बाद मुंगेर में ASI की हत्या, भीड़ ने किया था धारदार हथियार से हमला; 2 दिनों में 2 पुलिसकर्मियों के मर्डर से सनसनी
पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ASI राजीव रंजन की मौत हो गई। दो पक्षों के विवाद सुलझाने गए दारोगा पर मुंगेर में धारदार हथियार से हमला हुआ था।
- भारत
- 3 min read

बिहार में अब पुलिसवालों की जान भी सुरक्षित नहीं है। अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले हो रहे हैं। हमले में दो पुलिसकर्मी की मौत हो गई। दो दिनों पहले अररिया में ASI राजीव रंजन की भीड़ ने हत्या कर दी थी। वहीं, अब बिहार के मुंगेर में घायल ASI संतोष कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। बीते शुक्रवार को मुंगेर में उनपर धारदार हथियार से उस वक्त हमला हुआ था जब वो एक विवाद को सुलझाने पहुंचे थे।
दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए गए ASI राजीव रंजन पर एक पक्ष द्वारा जोरदार हमला किया गया था। दारोगा के सर पर तेजधार हथियार से हमला हुआ था, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गए थे। घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्तपताल में एडमिट कराया।सदर अस्तपताल के डॉक्टर आशीष कुमार ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया। निजी नर्सिंग होम में ने भी दारोगा कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया।
दोषी किसी भी कीमत में बख्शे नहीं जाएंगे- JDU नेता
पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ASI राजीव रंजन की मौत हो गई। JDU नेता अभिषेक झा ने मुंगेर में ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर कहा, दो पक्षों के बीच विवाद होता है, 112 पर सूचना जाती है और संतोष कुमार ASI अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वहां पहुंचते हैं, उन पर हमला होता है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। उनके बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे। ऐसी घटनाओं को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अपराधियों के मनोबल को किसी भी प्रकार से बढ़ने नहीं दिया जा सकता है। घटनाएं घटी हैं और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। एक बात तय है कि इन घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं एक-एक की सजा मुकर्रर होगी।
इलाज के दौरान ASI ने तोड़ा दम
इधर घटना की जानकरी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भिषेक आनंद सहित कई थाना की पुलिस निजी नर्सिंग अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार घायल एएसआई संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे और एक साल से मुफसिल थाना में पदस्थापित थे। राजीव रंजन डायल 112 पर डियूटी करते थे। शुक्रवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली की आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ मोके वारदात पर पहुंचे।
Advertisement
सर पर धारदार हथियार से हमला
दारोगा राजीव रंजन लड़ाई कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान एक पक्ष द्वारा तेज धार हथियार से उनके सर पर कई बार हमला कर दिया गया। जिसके कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं,साथ में गई पुलिस ने आनन-फानन में किसी तरह उन्हें सदर अस्तपताल लेकर आए। डॉक्टर ने बताया कि हमले के कारण दारोगा के सर पर कई जगह गहराई से कटे का निशान था। सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 11:05 IST