अपडेटेड 21 May 2025 at 13:59 IST
Government Job: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, कहां और कैसे करें अप्लाई; जानें हर डिटेल
अगर आप बारहवीं पास है और बिहार में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। जानें हर डिटेल
- भारत
- 2 min read

Government Job in Bihar: बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। राज्य के अलग-अलग विभागों में हजारों पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी की तालाश में है तो तुरंत अप्लाई करें। कई विभागों महिला कैंडिडेट के लिए विशेष छूट भी है। तो आईए जानते हैं 12वीं पास के लिए कहां निकली है नौकरी और कैसे करें अप्लाई....
अगर आप बारहवीं साइंस स्ट्रीम से पास है और सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए भर्तियां निकाली है। विभाग ने 143 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2025 है। इस पद के लिए उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए।
लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2025 तक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। केवल BSSC के आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com और www.bssc.bihar.gov.in पर ही उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार होगा। वेबसाइट की होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें, फिर शुल्क जमा करें और आखिर में फॉर्म को समिट कर दें।
फीस से आयु सीमा तक हर डिटेल
लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसे 18 से 37 वर्ष रखा गया है। 1 अगस्त 2024 की स्थिति के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तक होनी चाहिए महिलाओं, OBC, SC/ST को नियमानुसार छूट दी गई है। आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए ₹540 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹135 रखा गया है। प्रारंभिक परीक्षा, मेंटल एबिलिटी टेस्ट और मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी। इसके अलावा बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में भी 154 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 13:59 IST