अपडेटेड 17 February 2024 at 16:31 IST

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 17 संस्थानों को दी ANM, GNM,और BSc नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी

बिहार सरकार ने 17 नर्सिंग संस्थानों को ANM, GNM,और BSc नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Bihar CM Nitish Kumar
CM नीतीश कुमार | Image: PTI/ File Photo

 बिहार सरकार ने 17 नर्सिंग संस्थानों को ‘भारतीय नर्सिंग परिषद’ (आईएनसी) के दिशानिर्देशानुसार ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दे दी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में 16 फरवरी को एक अधिसूचना जारी की थी।अधिसूचना के अनुसार, सभी 17 नर्सिंग संस्थानों में कुल 1,020 सीट (प्रत्येक संस्थान में 60-60) होंगी। एएनएम दो साल का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है और जीएनएम तीन साल का (छह महीने की इंटर्नशिप सहित) है। बीएससी नर्सिंग चार साल का स्नातक डिग्री कार्यक्रम है।

अधिसूचना में कहा गया है कि आईएनसी और बिहार सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार नौ संस्थान एएनएम पाठ्यक्रम मुहैया करागे, वहीं चार संस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम पेश करेंगे। चार संस्थान बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम पेश करेंगे। ‘पीटीआई-भाषा’ के पास भी इस अधिसूचना की प्रति मौजूद है।

एएनएम पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थान मंझौल (बेगूसराय), मधेपुरा, नौगछिया, पालीगंज (पटना), पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), रक्सौल (पश्चिम चंपारण), फुलपरास (मधुबनी) और धमदाहा और बायसी (पूर्णिया) में स्थित हैं।

जो संस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम पेश करेंगे वे मधुबन (सीतामढ़ी), मोतिहारा (किशनगंज), नालंदा और नवादा में स्थित हैं। इसके अलावा जो कॉलेज बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रम प्रदान करेंगे वे पूर्णिया, बेतिया, सारण और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थित हैं।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार पहुंच कर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कही बड़ी बात

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 16:31 IST