अपडेटेड 18 November 2025 at 14:11 IST
Bihar: नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे शपथ? ललन सिंह ने दिल्ली में संभाला मोर्चा, सरकार गठन को लेकर सियासी गलियारे में क्या चल रहा है?
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत हुई, जिसमें गठबंधन ने 202 सीटें हासिल कीं। नतीजे आने के बाद अब नई सरकार की गठन की कवायद चल रही है।
- भारत
- 4 min read

Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला जारी है। इधर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की चर्चा है। वहीं, दूसरे ओर सरकार गठन को लेकर सियासी गलियारों में अलग-अलग चर्चा भी जोरों पर है।
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत हुई, जिसमें गठबंधन ने 202 सीटें हासिल कीं। नतीजे आने के बाद अब नई सरकार की गठन की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में एनडीए के सभी निर्वाचित विधायकों की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। ऐसी चर्चा चल रही है कि बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मुहर लगाई जाएगी।
विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
इससे पहले BJP और JDU के भी विधायक दल की अलग बैठक होगी, जिसमें नए मंत्रिमंडल में सीट बंटवारे पर चर्चा होगी। वहीं, दूसरी ओर बैठकों का सिलसिला दिल्ली में भी जारी है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली में हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ इनकी बैठक दिल्ली में होने वाली है।
गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "कल विधायक दल की बैठक है और फिर NDA के विधायक दल की बैठक होगी। 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में मनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें सभी आम मतदाताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। करीब 2 से 3 लाख लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति यहां दर्ज होगी।"
Advertisement
नीतीश कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात
इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर 17वीं विधानसभा 19 नवंबर को भंग करने की सूचना दी, इसी दिन वो अपना इस्तीफा सौंपगें। इसके ठीक अगले दिन शपथ ग्रहण की तारीख तय की गई है। इस बीच नए मंत्रिमंडल में किस पार्टी के कितने नेता होंगे इस पर मंथन जारी है। अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BJP और JDU दोनों दल बिहार सरकार में बराबर मंत्री पद लेंगे।
सीट बंटवारे को लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन
सियासी गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि दोनों दल विधानसभा अध्यक्ष पद चाहते हैं। इसके के मद्देनजर जेडीयू-बीजेपी के शीर्ष नेता मंगलवार को दिल्ली में मीटिंग करेंगे। इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी एक बयान में कहा था, जितने मंत्री बन रहे हैं उनके नाम सामने आ रहे हैं कि 35-36 होंगे, जिसमें से 16 भाजपा से, 14-15 JDU से, 3 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से और 1-1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (S) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से होंगे।
Advertisement
नीतीश कुमार 10वीं बार लेंगे शपथ?
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अभी तक नीतीश कुमार के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं कर पाए है, ऐसे में विपक्ष की ओर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्ष के आरोपों पर JDU और बीजेपी की ओर एक जवाब जरूर आता है कि दिल्ली में पीएम और बिहार में सीएम की कुर्सी खाली नहीं है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे और बिहार के अगले मुख्यमंत्री भी वो ही होंगे। ऐसे में नीतीश का 10वीं बार सीएम बनना तय माना जा रहा है, बस एक ही स्थिति में इस फैसले में बदलाव संभव है, जब नीतीश खुद इस जिम्मेदारी को लेने से इनकार कर दें। मगर नीतीश कुमार फिलहाल ऐसे मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चुनाव में करारी हार के बाद PK की पहली प्रतिक्रिया
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 14:08 IST