अपडेटेड 15 November 2025 at 17:22 IST

Bihar Government Formation: बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, बंपर जीत के बाद चिराग पासवान पहुंचे नीतीश कुमार से मिलने, क्या कहा?

Bihar Government Formation: एनडीए ने इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नीतीश की बेदाग छवि और कई जनहित कार्यों का इस चुनाव में एनडीए को फायदा भी हुआ। हालांकि, कई लोग सवाल यह भी कर रहे हैं कि क्या बिहार में अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे?

Follow : Google News Icon  
Chirag Paswan meets CM Nitish
सीएम नीतीश कुमार से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान | Image: Chirag Paswan/X

Bihar Government Formation: बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बिहार की कुल 243 सीटों में से अप्रत्याशित 202 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत 122 से काफी अधिक है। वहीं, महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया।

प्रदेश में प्रचंड जनादेश मिलने के बाद एनडीए के अंदर बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज होती हुई दिख रही है। इस बीच एनडीए का हिस्सा रही लोजपा (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।  

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की ऐतिहासिक जीत'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (राम विलास) ने इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सीएम नीतीश से मिलने के बाद चिराग पासवान ने इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।"

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद चिराग ने पटना में मीडिया से भी बात की। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA ने ऐतिहासिक जीत हासिल की, इसलिए LJP(रामविलास) का यह प्रतिनिधिमंडल उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिलने आया था... जो लोग LJP(रामविलास) और JDU के बीच भ्रम फैला रहे थे, सिर्फ झूठी अफवाह और गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश थी, यह ऐतिहासिक जीत सभी दलों के ईमानदार समर्थन के बिना हासिल नहीं होती..."

Advertisement

क्या बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे नीतीश कुमार?

एनडीए ने इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नीतीश की बेदाग छवि और कई जनहित कार्यों का इस चुनाव में एनडीए को फायदा भी हुआ। हालांकि, कई लोग सवाल यह भी कर रहे हैं कि क्या बिहार में अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे? प्रदेश में विपक्ष लगातार इस बात को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहा है कि बीजेपी बस चुनाव के लिए नीतीश का इस्तेमाल कर रही है और चुनाव जीतने पर सीएम कोई और बनेगा।

खैर, इस सवाल को जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया था तब उन्होंने यह को खुलकर नहीं कहा था कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर सीएम नीतीश कुमार ही होंगे, लेकिन उन्होंने जरूर यह साफ कर दिया था कि यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा था। वैसे बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद जिस प्रकार से सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने का तांता लगा है, उससे तो यह संभावना काफी अधिक दिख रही है कि एक बार फिर से बिहार में सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। चिराग पासवान का भी नीतीश कुमार से मिलना इस संभावना को और भी मजबूत करता है।  

Advertisement

ये भी पढ़ें - Bihar Result 2025: सभी 243 सीटों के आ गए नतीजे, एनडीए की प्रचंड जीत तो महागठबंधन की बड़ी हार; जानिए किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 November 2025 at 17:21 IST