अपडेटेड 12 February 2024 at 14:58 IST

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से कर डाली बड़ी मांग, कहा- पुरानी पेंशन स्कीम लागू कीजिए, क्रेडिट आपको..

तेजस्वी ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, अब आपकी सरकार बनी, हम यह कहना चाहते हैं कि आपकी सरकार से हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव | Image: बिहार विधानसभा सभा

Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान बोलते हुए पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने पहले तो नीतीश  कुमार जमकर भड़ास निकाली। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से बड़ी मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार तो आपने तोड़-जोड़कर बना लिया मगर पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइगा।

तेजस्वी ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, अब आपकी सरकार बनी, हम यह कहना चाहते हैं कि आपकी सरकार से हमारी मांग है कि पुरानी पेंशन को जरूर लागू कराइएगा। क्रेडिट हम आपको देंगे। केंद्र की योजना को कितनी घटौती हुआ वो याद आता है। जिसको भी स्वास्थ्य मंत्री बनाइएगा, बिहार के बाहर रहने वाले लोगों के लिए 5 लाख की योजना लागू करा दीजिए ताकि डबल इंजन की सरकार विशेष पैकेज मिले।

कर्पूरी ठाकुर को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

NDA के फ्लोर टेस्ट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर को लेकर भी बड़ी बात कही। तेजस्वी ने कहा कि "कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला, बहुत खुशी की बात है। कर्पूरी ठाकुर और मेरे पिता(लालू यादव) के साथ आप(नीतीश कुमार) काम कर चुके हैं।

भाजपा और जनसंघ वाले आरक्षण पर सवाल उठाते थे-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आपको तो ये पता था कि जब कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ वालों ने ही कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाया। आप कर्पूरी ठाकुर का नाम लेते हैं, फिर भी आप कहां बैठ गए... वही भाजपा और जनसंघ वाले कहते थे कि आरक्षण कहां से आएगा?..."

Advertisement

यह भी पढ़ें:विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश और जीतन मांझी, क्या है तेजस्वी का प्लान?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 14:58 IST