अपडेटेड 1 April 2025 at 09:50 IST

LPG सिलेंडर के बाद बिजली भी सस्ती, इस राज्य के लोगों को मिली डबल खुशखबरी; स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ आमलोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। LPG सिलेंडर के बाद इस चुनावी राज्य में बिजलों की दरों में भी कटौती की गई है।

Follow : Google News Icon  
Bihar lectricity rates down
LPG सिलेंडर के बाद बिजली भी सस्ती | Image: PTI

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ आमलोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। 1 अप्रैल से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की है। इसके बाद दिल्ली से मुंबई तक सिलेंडर के दाम घट गए हैं। वहीं, बिहार के लोगों को दोहरी खुशखबरी मिली है। नवरात्र और चैती छठ के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार में आज से बिजली भी सस्ती हो गई है। यहां बिजली की दरों में कटौती की गई है।

बिहार में आज, 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू हो गई है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बीते दिनों ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कटौती का ऐलान किया है। ये एक अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। नई दरें 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। वहीं, स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को इसका अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

बिहार में आज से बिजली सस्ती

नई दर लागू होते ही राज्य के ग्रामीण इलाके में घरेलू और बीपीएल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति युनिट सस्ती बिजली मिलनी शुरू हो गई। आज से 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले 1.25 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को 54 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली मिलेगी। वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग करने वाले 60 लाख उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक और लुभावना ऑफर दिया गया है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के छह महीने बाद तक लोड से अधिक खपत करने पर भी जुर्माना नहीं देना होगा। मगर जिन उपभोक्ताओं ने 6 महीने पहले स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं और वो अधिक खपत करेंगे तो उन्हें जुर्माना देना होगा। बता दें कि राज्य में कुल 2.08 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें 62 लाख स्मार्ट मीटर वाले हैं। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को इस्तेमाल में लाना है।

Advertisement

LPG सिलेंडर के दाम भी हुए सस्ते

वहीं, आज (1 अप्रैल) को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कमी आई है। हालांकि यहां ये जान लें कि यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है, न कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में। घरेलू गैस सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।
 

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: नवरात्रि के बीच मिली बड़ी राहत, दिल्ली से मुंबई तक घट गए LPG सिलेंडर के दाम; जानिए नए रेट...

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 09:50 IST