अपडेटेड 19 October 2025 at 10:38 IST
Bihar Election: 'चुनाव में नमक हराम के वोट की जरूरत नहीं...' गिरिराज सिंह ने रैली में क्यों कहा ऐसा?
गिरिराज सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसने हलचल मचा दी है। उन्होंने अरवल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में नमक हराम के वोट की जरूरत नहीं है।
- भारत
- 3 min read

Show Quick Read
Giriraj Singh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया जिसने हलचल मचा दी है। उन्होंने अरवल में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में नमक हराम के वोट की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष किया।
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है लेकिन मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में एक मौलवी संग हुई बातचीत का जिक्र किया और कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें आयुष्मान कार्ड मिला? उन्होंने कहा हां मिला। फिर मैंने पूछा कि क्या इसमें कोई हिंदू-मुसलमान का भेदभाव हुआ? उन्होंने कहा नहीं हुआ। मैंने कहा बहुत अच्छा। फिर मैंने पूछा कि क्या आपने मुझे वोट दिया? उन्होंने कहा हां दिया था। फिर मैंने कहा कि खुदा की कसम खाकर कहिए कि आपने वोट दिया। तो उन्होंने कहा नहीं दिया।'
हमें नमक हरामों के वोट नहीं चाहिए- गिरिराज
भाजपा के फायरब्रांड नेता ने आगे कहा, 'हमने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी ने गाली दी? उन्होंने कहा नहीं। मैंने पूछा कि मैंने आपको अपमानित किया? उन्होंने कहा नहीं। तो फिर मेरी पूछा कि मेरी गलती क्या थी? जो किसी के उपकार को नहीं मानते, उसे नमक हराम कहा जाता है।' मैंने मौलवी साहब से कहा कि हमें इन नमक हरामों के वोट नहीं चाहिए।'
गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला
गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में कहा कि इस बार अरवल में 'मुरी कटवा की पार्टी' को धूल चटाना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि अब महागठबंधन का वजूद पूरी रीति से खत्म हो चुका है। इस चुनाव में महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां लगभग चार दर्जन सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में कोई नेता नहीं है। तो बिना दूल्हे का बराती कैसे हो सकता है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि एनडीए में केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नीतीश कुमार के रूप में स्पष्ट नेतृत्व है। उन्होंने आगे केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज बिहार की हरेक व्यक्ति की आय 80,000 रुपये हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही हैं।
लालू यादव पर भी कसा तंज
इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि 'जेल गए हैं और जेल जाएंगे। बेटा कह रहा है कि हर घर नौकरी दूंगा। लेकिन लोग कह रहे हैं कि रेलवे में नौकरी पाई तो जमीन लिखवा ली। अब सरकार के पास पैसा नहीं है, इस झूठी नौकरी के नाम पर बिहार की जमीन लिखवाकर हथुआ महाराज बनोगे क्या?'
Advertisement
'हमारे पास नेता, नेतृत्व, नीयत और…'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 2010 में JDU और भाजपा ने मिलकर 206 सीटों पर जीत दर्ज करने का एक रिकॉर्ड बनाया था। इस बार हम उससे भी आगे जाएंगे क्योंकि हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, कार्यक्रम है, नीयत है और महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है। तेजस्वी यादव पर कोई भरोसा नहीं कर रहा, कांग्रेस ने उन्हें नेता माना नहीं, वे (महागठबंधन दल) एक-दूसरे को नेता मानने को कोई तैयार नहीं है। महागठबंधन की स्थिति यही है कि न उनके पास कोई नेता है और न ही कोई नेतृत्व। वे कई जगहों पर एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 10:38 IST