अपडेटेड 24 September 2025 at 15:00 IST

Bihar: पलके बिछाए ओवैसी कर रहे महागठबंधन में एंट्री का इंतजार, कहा- 6 सीट वो हमें दे सकते हैं, अगर वे ऐसा नहीं करते तो...

महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर ओवैसी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, अब बिहार की जनता देख रही है कि बीजेपी की बी-टीम कौन है।

Follow : Google News Icon  
Asaduddin Owaisi & Tejashwi Yadav
Asaduddin Owaisi & Tejashwi Yadav | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। तारीखों के ऐलान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर महागठबंधन में एंट्री की इच्छा जताई है। मगर RJD नेता तेजस्वी यादव की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने बड़ी बात कह डाली है। ओवैसी ने यहां तक कह डाला कि अब बिहार की जनता देख रही है कि BJP की बी-टीम कौन है।

असदुद्दीन ओवैसी चार दिनों तक सीमांचल न्याय यात्रा के जरिए किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। इस कड़ी में आज किशनगंज में जब पत्रकारों ने उनसे महागठबंधन में शामिल होने को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने तीखा प्रतिक्रिया दी।

BJP की बी टीम कौन जनता देख रही है-ओवैसी

बिहार चुनाव पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अख्तरुल ईमान ने यहां के नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी यादव) को एक पत्र लिखा है और हमने मीडिया के माध्यम से कहा है कि AIMIM गठबंधन के लिए तैयार है। अख्तरुल ईमान ने यह भी लिखा है कि वे हमें 6 सीटें दे सकते हैं। यह तय करना उनके हाथ में नहीं है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो बिहार के लोग देखेंगे कि कौन भाजपा को सफल बनाना चाहता है और कौन उन्हें रोकना चाहता है। इसलिए, फैसला बिहार के लोगों को करना है। हमने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है। "

सीमांचल न्याय यात्रा पर ओवैसी

मीडिया ने जब ओवैसी से पूछा कि उनकी पार्टी बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो ओवैसी ने जवाब टालते हुए कहा, "जब उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, तब पता चल जाएगा।" गठबंधन को लेकर भी उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। वहीं, AIMIM द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा 24 से 27 यानी 4 दिन तक होगी। इसके जरिए पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली है। सीमांचल न्याय यात्रा किशनगंज से होगी और यात्रा के दौरान ओवैसी क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: अब दिवाली-छठ पर बस इतने घंटे में पहुंचेंगे बिहार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 September 2025 at 14:14 IST