sb.scorecardresearch

Published 13:22 IST, October 9th 2024

बिहार: जहांनाबाद में सड़क दुर्घटना में आठ बौद्ध भिक्षु घायल

बिहार के जहांनाबाद जिले के करौना इलाके में बुधवार को एक पर्यटक बस के सड़क किनारे एक तालाब में गिर जाने से आठ बौद्ध भिक्षु घायल हो गए। जहांनाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह घटना पर्यटक बस चालक के अपने वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई'।

Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra MLA Nawab Malik's Son-in-Law Injured in Car Accident in Mumbai, Hospitalised
जहांनाबाद में सड़क दुर्घटना | Image: ANI

बिहार के जहांनाबाद जिले के करौना इलाके में बुधवार को एक पर्यटक बस के सड़क किनारे एक तालाब में गिर जाने से आठ बौद्ध भिक्षु घायल हो गए।

जहांनाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह घटना पर्यटक बस चालक के अपने वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई। इस हादसे में घायल हुए आठ बौद्ध भिक्षुओं में से तीन को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है, जबकि अन्य छह को नजदीक के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश नेपाल से गया जा रहे इन बौद्ध भिक्षुओं में से अधिकांश वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के नागरिक हैं।

एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ंः UP: उपचुनाव को लेकर सपा ने 6 प्रत्याशी घोषित किए, अखिलेश यादव की सीट करहल से तेज प्रताप यादव लड़ेंगे

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:22 IST, October 9th 2024