अपडेटेड 21 November 2024 at 19:40 IST
Bihar: कमरे से आ रही थी अजीब आवाज, अंदर कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले; 7 लड़कियां समेत 15 अरेस्ट
पकड़े गए सभी लोगों की उम्र 20 साल से अधिक है। इसमें से 7 लड़कियां भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल में कई कपल्स को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा है।
- भारत
- 3 min read

Jehanabad Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बुधवार (20 नवंबर) को बिहार पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाके के होटलों में छापेमारी की तो धर पकड़ के दौरान 15 लोग पकड़ में आए। पकड़े गए सभी लोगों की उम्र 20 साल से अधिक है। इसमें से 7 लड़कियां भी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल में कई कपल्स को ऐसी अवस्था में पकड़ा है जिसका जिक्र हम खबर में नहीं कर सकते हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को थाने में तलब किया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुखबिरों की सूचना पर बुधवार की दोपहर को लगभग 2- 3 बजे के बीच पुलिस ने चिह्नित किए गए होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे इलाके के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर विश्वकर्मा और अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में दो होटलों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान काफी लोग होटल के बाहर इकट्ठा हो गए जिसकी वजह से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा।
छापेमारी के दौरान होटल से आपत्तिजनक सामान बरामद
बिहार के जहानाबाद जिले की पुलिस को मुखबिरों से इस बात की सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास स्थित मधुबन होटल में पिछले काफी समय से कुछ युवक और युवतियों का आना जाना लगा है। जब पुलिस को इस सूचना की पुष्टि अपने इनपुट से हो गई तो पुलिस एक्शन में आई और बुधवार को एक प्लान के तहत दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई युवकों और युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया। इस छापेमारी के दौरान बिहार पुलिस को कई प्रकार के आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। फोटो - पीटीआई
होटल का नजारा देख शर्म से झुक गई पुलिस की नजर
पुलिस सूत्रों ने मीडिया को बताया कि जैसे ही पुलिस ने होटलों पर छापेमारी शुरू की तो होटल के कमरे में पहुंचते ही वहां का नजारा देखकर शर्म से लाल हो गई। इस होटल में कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में होटल में रंगरलिया मना रहे थे। पुलिस के छापेमारी पर वो कुछ समझ नहीं पाए और एकदम से आपत्तिजनक अवस्था में ही धर दबोच लिए गए। इनमें से पकड़ी गई लड़कियां तो कॉलेज की छात्राएं लग रहीं थीं। अब पुलिस ने इन सब को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 19:39 IST