अपडेटेड 25 December 2023 at 16:36 IST
बिहारियों को अपमानित करना DMK सांसद दयानिधि को पड़ा भारी, चंद्रिका प्रसाद यादव ने भेजा लीगल नोटिस
बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ DMK सांसद दयानिधि मारन की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर चंद्रिका प्रसाद यादव ने मारन को लीगल नोटिस भेजा है
- भारत
- 3 min read

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में एक बार फिर हिन्दी भाषी वर्सेज गैर हिंदी भाषी का विवाद गरमा गया गया है। DMK सांसद दयायनिधि मारन एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो बिहारियों के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। अब इसे लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद यादव ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।
खबर में आगे पढ़ें:
- DMK सांसद दयानिधि को नोटिस
- चंद्रिका प्रसाद यादव ने भेजा नोटिस
- बिहारियों के अपमान पर दिया जवाब
DMK सांसद दयानिधि को नोटिस
बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ DMK सांसद दयानिधि मारन की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर चंद्रिका प्रसाद यादव ने मारन को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने दयानिधि मारन से यह कहा है कि अगर उन्होंने 15 दिनों के भीतर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों से अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी।
चंद्रिका प्रसाद यादव का जवाब
चंद्रिका प्रसाद ने DMK सांसद को कानूनी नोटिस भेजने के साथ उन्हें यह भी याद दिलाया की शायद यह नहीं पता है कि उनके प्रदेश में कई IAS और IPS अधिकारी बिहार और यूपी से हैं। यहां तक कि पुलिस विभाग के सर्वोच्च पद तक बिहार के लोगों ने वहां अपनी सेवा दी है। ये बात न केवल तमिलनाडु के लिए है। बल्कि तेलंगाना के डीजीपी भी बिहार से हैं, हैदराबाद के कमिश्नर भी बिहार से हैं, और ऐसे न जाने कितने बड़े बड़े पदों पर इन राज्यों में बिहार और यूपी के लोग बैठे होंगे। लेकिन जरा इनकी मानसिकता तो देखिए?
Advertisement
उत्तर और दक्षिण को बांटने की सोच
चंद्रिका प्रसाद ने DMK सांसद की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दयानिधि मारन और उनकी पार्टी DMK इस देश को उत्तर और दक्षिण में बांटना चाहती है? मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएमके सांसद दयानिधि मारन को अभी तत्काल लीगल नोटिस भेजा गया है। अगर 15 दिनों के भीतर वो बिहार और यूपी वालों से माफी नहीं मांगते तो मजबूरन उनके खिलाफ हमें न्यायालय का रुख अख्तियार करना होगा।
उन्होंने कहा कि अगर बिहार और यूपी के लोग इन राज्यों में नहीं रहें तो ये लोग अपनी दिनचर्या भूल जायेंगे। इनके वगैर वे एक कदम भी नहीं चल सकते। लिहाजा, मारन उनकी पार्टी उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगलना बंद करे और माफी मांगें। उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक पूरा भारत एक है।इसे कोई तोड़ नहीं सकता।
Advertisement
दयानिधि मारन का वायरल बयान
बता दें कि दयानिधि मारन का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और बिहार से तमिलनाडु आने वाले हिंदी भाषी निर्माण कार्य करते हैं या सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं। DMK सांसद के इस बयान को लेकर अब UP और बिहार में उनके खिलाफ रोष देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार ने NDA को लेकर ऐसा क्यों कहा?
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 December 2023 at 16:36 IST