अपडेटेड 15 March 2024 at 22:39 IST

Bihar News : कौन हैं नीतीश मिश्रा और हरि सहनी, जिन्होंने मैथिली भाषा में ली मंत्री पद की शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में BJP नेताओं ने जमकर जय श्री राम का नारा लगाया। खास बात ये रही कि हरि सहनी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में शपथ ली।

Follow : Google News Icon  
Bihar Cabinet Expansion
नीतीश मिश्रा और हरि सहनी ने मैथिली में ली शपथ | Image: Video grab

Bihar Cabinet Expansion : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो महीने से भी कम पुराने मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार करते हुए 21 नए मंत्रियों को शामिल किया। राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित इन नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 21 नए मंत्रियों में बीजेपी के 12 और जेडीयू के कोटे से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

बीजेपी की ओर से शपथ लेने अन्य प्रमुख चेहरों में पार्टी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जयसवाल और जनक राम शामिल हैं। आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर जय श्री राम का नारा लगाया। खास बात ये रही कि हरि सहनी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

कौन हैं नीतीश मिश्रा?

नीतीश मिश्रा JDU छोड़कर BJP में आए थे। वह तीन बार से विधानसभा में झांझरपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले 2020 में बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं।

हरि सहनी कौन हैं?

हरि सहनी मौजूदा विधान परिषद सदस्य हैं। बिहार में मछुआरा समुदाय के बड़े नेता हैं। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं। 2011 में नौकरी छोड़कर राजनीति में आए।

Advertisement

30 हुई मंत्रियों की संख्या

मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुराने प्रमुख चहरों में महेश्वर हजारी, शीला मंडल, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा शामिल हैं। जनवरी के अंत में जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में लौटने पर गठित हुए इस मंत्रिमंडल में कई अन्य नए चेहरों को भी शामिल किया गया है।

बिहार मंत्रिमंडल के शुक्रवार को हुए विस्तार के साथ राज्य में अब मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है। पहले मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या 9 थी। अबतक मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत बीजेपी से तीन जबकि मुख्यमंत्री समेत जदयू से चार मंत्री थे। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन भी मंत्री थे।

Advertisement

(भाषा इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 22:39 IST