sb.scorecardresearch

Published 21:45 IST, October 6th 2024

Bihar News: रोहतास में 6 तो कटिहार में 4 बच्चों की डूबने से मौत, CM नीतीश ने मुआवजे का किया ऐलान

बिहार के रोहतास और कटिहार में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई है। अब इस घटना पर सीएम नीतीश ने दुख जताया और मुआवजे का ऐलान किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Bihar CM Nitish Kumar
बिहार सीएम नीतीश कुमार | Image: ANI

CM Nitesh Kumar on Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां 7 बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए। इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। ताजा जानकारी के अनुसार, 6 बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं जबकि 1 का सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। अब इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। साथ ही सभी मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

तुंबा सोन नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत और कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है और वे इस घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

तुंबा गांव में 6 बच्चों की मौत, 1 लापता

बिहार के रोहतास जिले के तुंबा गांव में रविवार को सोन नदी में नहाते समय छह बच्चे डूब गए जबकि एक अन्य बच्चा लापता हो गया। रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने एजेंसी से कहा कि यह घटना आज सुबह उस हुई जब तुंबा गांव में कुल आठ बच्चे सोन नदी में नहा रहे थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए। इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद एसडीआरएफ कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने छह बच्चों के शव बरामद किए जबकि एक बच्चा अब भी लापता है।

10-12 साल के बीच है सभी बच्चों की उम्र 

जानकारी के अनुसार, बचाव दल ने एक अन्य बच्चे को बचा लिया गया है। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं लापता बच्चे का पता लगाने का प्रयास जारी है। सभी बच्चे 10-12 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हम मृतकों की पहचान का पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कटिहार में भी डूबने से चार बच्चों की मौत

कटिहार में कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली रेलवे हॉल्ट के पास चार बच्चे नहाने गए थे। जानकारी के मुताबिक, समेली प्रखंड के चांदनी चौक इलाके के ये बच्चे समेली रेलवे हॉल्ट सरैया के पास नहा रहे थे। नहाते-नहाते चार बच्चे गहरे पानी में चले गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई।

बता दें कि इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें: कपड़े उतारे और फिर... GST ऑफिस में बैठे व्यापारी ने ऐसा क्यों किया? अखिलेश ने BJP पर कसा तंज

Updated 21:46 IST, October 6th 2024