अपडेटेड 2 January 2024 at 14:33 IST

नए साल पर Bihar से आई बुरी खबर, खाना खाकर रात में सोया परिवार तभी शॉर्ट सर्किट ने लील ली 4 जिंदगियां

बिहार के बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई, पूरा परिवार जलकर हुआ खाक

Follow : Google News Icon  

बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शार्ट सर्किट कारण अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई घर इसके चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी समेत दो बच्चे शामिल हैं। सभी की जलने की वजह से मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरा परिवार रात को साथ मिलकर खाना खाया और फिर सो गए। मगर उन्हें क्या पता था कि यह उनकी आखिरी रात होगी। आगलगी की घटना का वीडियो सामने आई है जिसे देखकर समझा जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 January 2024 at 14:28 IST