अपडेटेड 27 February 2024 at 10:31 IST

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन की सड़क हादसे में मौत, मरने वालों में सिंगर छोटू का भी नाम

बिहार के कैमूर में हुए भीषण सड़क हादसे में चार भोजपुरी कलाकारों की मौत हो गई है। मरने वालों में फेमस एक्ट्रेस और सिंगर का नाम शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Bhojpuri actress Aanchal,Simran and singer chotu pandey died in a road accident
Bhojpuri actress Aanchal,Simran and singer chotu pandey died in a road accident | Image: X/Instagram

Bihar Road Accident: बिहार के कैमूर में रविवार देर शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ था। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी। अब जानकारी मिल रही है कि मरने वालों में भोजपुरी के 4 कलाकार भी शामिल हैं। सड़क हादसे में फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव और गायक विमलेश पांडेय उर्फ छोटू पांडेय भी शामिल हैं।

कैमूर के मोहनिया में NH2 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी। बाइक से टकराने के बाद ट्रक से जाकर भिड़ गई। इस घटना में अबतक 9 लोगों की मौत हो गई है। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ लोगों में चार भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी शामिल है। जिला पुलिस ने इनकी मौत की पुष्टि की है। मरने वाले में एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, गायक विमलेश पांडेय उर्फ छोटू पांडेय और गीतकार सत्यप्रकाश मिश्रा शामिल हैं।

तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पहले बाइक से टकरा गई। इसके बाद दोनों विपरित दिशा में चली गई।  जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप बाइक चालक सहित कार में सवार सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।

हादसे में 4 भोजपुरी कलाकार की मौत

हादसे के बारे में मोहनिया पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया, जिला पुलिस ने सोमवार को सभी नौ मृतकों की पहचान कर ली। चार भोजपुरी कलाकार के अलावा अन्य मृतकों की पहचान प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, और बागीश पांडे के रूप में की गई है।

Advertisement

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी कलाकार

जानकारी के मुताबिक, भोजपुरी गायक छोटू पांडे पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में भाग लेने यूपी जा रहे थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था की स्कॉर्पियो सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बक्सर निवासी भोजपुरी गयक छोटू पांडे, उनका भतीजा अनु पांडेय, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, वाराणसी  निवासी एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव और आंचल तिवारी फेमस चेहरे थे। इन सबकी एक साथ मौत से भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर है। 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौत, 8 घायल

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 10:13 IST