अपडेटेड 6 February 2025 at 19:39 IST

मोकामा में गोलीबारी मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज

बिहार के पटना जिला के मोकामा इलाके में गोलीबारी से जुड़े एक मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका को पटना की एक अदालत ने खारिज कर दिया है

Follow : Google News Icon  
Anant Singh
अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज | Image: ANI

बिहार के पटना जिला के मोकामा इलाके में गोलीबारी से जुड़े एक मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका को पटना की एक अदालत ने खारिज कर दिया है।

पटना जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) विद्यासागर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि सांसद-विधायक अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) अमित वैभव द्वारा कल इस मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक के एक समर्थक रौशन सिंह की भी जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी। बाढ़ की एक अदालत में 24 जनवरी को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया था, विधिक प्रक्रिया के बाद उन्हें हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: है बहुत अंधियारा... राज्यसभा में PM मोदी ने पढ़ी गोपालदास नीरज की कविता

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 19:39 IST