अपडेटेड 17 February 2024 at 10:14 IST
बिहार पहुंच कर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- 'BJP को आप नहीं रोक सकते...'
तेजस्वी यादव पर बरसते हुए AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा, मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हमारे चार विधायकों का क्या हुआ? वे अब सारी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
- भारत
- 2 min read

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिहार के किशनगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे। ओवैसी ने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी अधिक से अधिक संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
किशनगंज जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हम अधिक संसदीय सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं क्योंकि मैं जानता हूं कि आप बिहार विपक्ष भाजपा को नहीं रोक सकते।
तेजस्वी यादव ने सारी विश्वसनीयता खो दी-ओवैसी
तेजस्वी यादव पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा, मैं तेजस्वी से पूछना चाहता हूं कि हमारे चार विधायकों का क्या हुआ? वे अब सारी विश्वसनीयता खो चुके हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि मजलिस को मजबूत करें ताकि आपकी आवाज लोकसभा में भी सुनी जा सके और हम PM मोदी के 370 सीटों के सपने को रोक सकें।
नीतीश के पाला बदलने पर ओवैसनी ने कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भी ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी नीतीश NDA में वापस चले जाएंगे। उन्होंने कहा, यहां के लोगों को याद होगा कि जब मैं पिछले साल यहां आया था तो मैंने चेतावनी दी थी कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, उनके लंबे समय तक भाजपा विरोधी खेमे में रहने की संभावना नहीं है और वे एक और उलटफेर कर सकते हैं।’’
ओवैसी ने कहा जब RJD ने हमारे चार विधायकों को अपने पाले में कर लिया, तो इससे नीतीश कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और कुछ ही महीने बाद उन्होंने NDA से हाथ मिला लिया। ओवैसी ने आरोप लगाया, ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को मुसलमानों को सत्ता में हिस्सेदारी मिलने से नफरत है। उनकी सरकार ने यह साबित कर दिया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 09:38 IST