अपडेटेड 29 July 2024 at 23:11 IST

Bihar News: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया दुख; मुआवजे का ऐलान

वैशाली में सोमवार को एक ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार | Image: R bharat

बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को एक ऑटोरिक्शा और एक ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैशाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले सभी लोग निकटवर्ती मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य ने जिला सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

मंदिर जाते समय हादसा

थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी लोग हाजीपुर के पास एक मंदिर जा रहे थे। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है ।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया 'पेपरलीक' और 'लव-जिहाद' विधेयक, मंगलवार को होगी चर्चा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 23:11 IST