अपडेटेड 23 December 2024 at 13:43 IST
Bihar: सड़क किनारे खड़े थे लोग, तभी तेज रफ्तार में आए पिकअप वाहन ने लोगों को रौंदा; दो बच्चों समेत 5 की मौत
तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंदा। दर्दनाक हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read

Bihar, Purnia Accident News: बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई।
धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चालक वाहन लेकर फरार हो गया... दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।’’
मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है।अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 December 2024 at 13:43 IST