अपडेटेड 22 June 2024 at 10:25 IST

बिहार TET Exam को लेकर बड़ी खबर, 26 से 28 जून के बीच होने वाली परीक्षा स्थगित की गई

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 26 से 28 जून के बीच होने वाली टीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Bihar TET Exam Postponed
Represenative | Image: Shutterstock

Bihar TET Exam Postponed: बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar TET Exam) को लेकर बड़ी खबर आई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 26 से 28 जून के बीच होने वाली टीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसको लेकर बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने ये भी कहा है कि एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने टीईटी एग्जाम को रद्द करने की वजह नहीं बताई है। बोर्ड ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 'अपरिहार्य परिस्थितियों' के चलते स्थगित कर दिया है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि टीईटी को स्थगित करने का निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि दो परीक्षाएं एक ही तारीख पर टकरा रही थीं। बिहार लोक सेवा आयोग ने भी 28 और 29 जून को प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं निर्धारित की हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नई तिथियों की घोषणा दो दिनों के भीतर होने की उम्मीद है।

पेपर लीक कांड पर मचा है देश में हंगामा

बिहार टीईटी परीक्षा ऐसे वक्त में स्थगित हुई है, जब देश में यूजीसी-नेट और नीट-यूजी परीक्षाओं के पेपर लीक के बाद हंगामा मचा है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को कहा था कि यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सामने आया था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था। एनटीए ने 18 जून को 317 शहरों के 1205 परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी-नेट 2024 परीक्षा आयोजित की थी।

Advertisement

उधर, नीट-यूजी एग्जाम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच इस परीक्षा को भी रद्द करने की मांग तेजी से उठ रही है। हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। फैसला ये आया कि  1,563 उम्मीदवारों को नीट-यूजी दोबारा परीक्षा देनी होगी। 

यह भी पढे़ं: पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, लागू हुआ ये कानून; ये है प्रावधान

Advertisement

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 10:25 IST