अपडेटेड 27 February 2024 at 12:20 IST

बिहार में तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौके पर ही मौत; 8 घायल

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 8 जवान घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra
तेजस्वी यादव | Image: X@yadavtejashwi

Tejashwi Yadav Convoy Car Accident: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 8 जवान घायल हो गए। दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा में व्यस्त है। इसी दौरान उनके काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। घटना 26 फरवरी, सोमवार की देर रात को बिहार के पूर्णिया में घटित हुई।

पूर्णिया के बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास तेजस्वी के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जाकर एक अन्य गाड़ी से टकरा गई। इस कार में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए GMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजद नेता तेजस्वी की ये विश्वास यात्रा 20 फरवरी से शुरू हुई है जो 1 मार्च तक चलेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार के सभी 38 जिलों का दौरा करने वाले हैं। यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एस्कॉर्ट वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए।

घटना में 6 जवान भी हुए घायल

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए वाहन चालक होम गार्ड जवान का नाम मोहम्मद हलीम आलम था, जो मधुबनी का रहने वाला था। सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में कार सवार तीन लोगों को भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई और वो खतरे से बाहर हैं। सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। यह हादसा पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग पर एक निजी विवाह भवन के समीप हुआ।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 07:41 IST