अपडेटेड 9 December 2024 at 23:55 IST

Khan Sir: BPSC नॉर्मलाइजेशन, खान सर गिरफ्तार की अफवाह और फिर बीमार... बिहार में कैसे बिगड़े हालात?

बिहार में BPSC में नॉर्मलािजेशन लागू करने को लेकर बवाल हुआ, खान सर की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ी और फिर उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना सामने आई।

Follow : Google News Icon  
Police personnel baton charge aspirants of 70th BPSC during the protest outside BPSC office over normalization issue in Patna
बिहार में BPSC को लेकर मचा बवाल। | Image: ANI

बिहार में बीते दिन BPSC की परीक्षा को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला। बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद पटना की पुलिस द्वारा लाठी भी चार्ज किया गया। इन सबके बीच मशहूर टीचर खान सर की गिरफ्तारी की अफवाह ने भी खूब शोर मचाया। गिरफ्तारी की अफवाह के बाद खान सर की तबीयत बिगड़ने की सूचना भी मिली। आइए समझते हैं कि पटना में हालात कैसे बिगड़े।

बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर बवाल देखने को मिला। 6 दिसंबर, शुक्रवार को BPSC दफ्तर का घेराव करने जा रहे सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अभ्यर्थी 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में गोलबंद हुए थे। अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा 'वन डे वन शिफ्ट' में हो। बेली रोड पर जमकर बवाल देखने को मिला। पुलिस छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती नजर आई। जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए।

हिरासत में लिए गए खान सर

छात्रों के इस प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर ने कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए, हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता। हम अपने बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे। सुबह से विरोध प्रदर्शन करने के बाद हम थक चुके हैं।"

पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। नॉर्मलाइजेशन के विरोध में BPSC अभ्यर्थी चेयरमेन से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे। मगर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोकने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर भी अभ्यर्थी नहीं रूके और बड़ी संख्या में लगातार आगे की तरफ बढ़ रहे थे। पुलिस जब उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी तो अभ्यर्थी और आक्रोशित हो गए। पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्कामुक्की हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

Advertisement

क्या है नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया?

BPSC की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के फायदे और नुकसान दोनों हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा में जिस अभ्यर्थी के मार्क्स कटऑफ से ज्यादा अगर है, तो वो कम हो सकता है। वहीं अगर किसी के नंबर कटऑफ से कम हैं, तो उसे इसका फायदा मिल सकता है। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रहने पर की पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लागू किया जाता है।

लॉजिक ये है कि एक शिफ्ट में अगर कम सवाल का जवाब लिख पाए, या आपके नंबर कम आए, तो आयोग इस परीक्षा को ठप मानता है। वहीं अगर दूसरी शिफ्ट में अभ्यर्थियों ने ज्यादा सवाल के जवाब लिखे, और नंबर ज्यादा आएं, तो इसे आसान शिफ्ट माना जाता है। और चूंकि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू किया जाएगा, तो आसान शिफ्ट वालों को मिले मार्क्स के हिसाब से ठप शिफ्ट वालों का नंबर बढ़ जाएगा। मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के मनोबल को तोड़ने की इस साजिश का विरोध किया जा रहा है।

Advertisement

खान सर की गिरफ्तारी अफवाह

बिहार पुलिस ने शनिवार को पटना के टीचर और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के पास एक अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे। सचिवालय-1 की सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDPO) अनु कुमारी ने उनकी गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल 'खान ग्लोबल स्टडीज' के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी।

प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बिगड़ी खान सर की तबीयत

छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होने के बाद अब खान सर की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटना में शुक्रवार (6 दिसंबर) को BPSC में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किए जाने की भी खबर सामने आई थी, जिसे पुलिस ने अफवाह बताया।

अस्पताल से सामने आई खान सर की तस्वीर

इस बीच अब खान सर की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हुआ है और वह स्थिर है।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में खान सर को नेबुलाइजर और हाथ में ड्रिप के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, खान सर को डिहाइड्रेशन और थकान के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 23:55 IST