अपडेटेड 27 November 2024 at 13:19 IST

ग्रेनेड-AK 47 भी बेअसर, लॉरेंस की धमकी के बाद पप्पू यादव को गिफ्ट में मिला बुलेट फ्रूफ लैंड क्रूजर

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ लगातार मिल रही है।

Follow : Google News Icon  
papJan Adhikar Party National President Pappu Yadav pu yadav
Jan Adhikar Party National President Pappu Yadav | Image: PTI/File

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ लगातार मिल रही है। इन सबके बीच उनकी सुरक्षा के लिए उनके एक दोस्‍त ने उन्‍हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है। यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची। मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार अगर इजाजत दे तो वो दो टके के क्रिमिनल लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इसके बाद पप्पू यादव को फोन पर माफी मांगने नहीं तो नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी।

ना ग्रेनेड, ना रॉकेट लॉंचर ना ही AK 47...

पप्पू यादव ने पूर्णिया में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकाश नाम के उनके मित्र ने 15 दिन के अंदर विदेश से यह गाड़ी मंगवाकर दी है ताकि वो सुरक्षित रह सकें। पप्पू यादव ने बताया कि इस गाड़ी को ना ग्रेनेड से उड़ा सकते हैं और ना ही रॉकेट लॉंचर से उड़ा सकते हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि तो अब आप सुरक्षित हैं तो पप्पू यादव ने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है, वो सुरक्षित हैं या नहीं वो नहीं कह सकते। जब तक गाड़ी में हैं, तब तक सुरक्षित हैं।

Advertisement

नई कार में 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता

बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के दृष्टि से काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसमें लीड और पॉलीकार्बोरेटेड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है जिस पर आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने करने की क्षमता है। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया जाता है ताकि यह कोई बड़ा धमाका भी झेल सके। इस बुलेट को गाड़ी का चक्का भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिसपर बुलेट का असर नहीं होता।

Advertisement

बुलेट प्रूफ कारों में लैंड क्रूजर सबसे आगे

बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर सुरक्षा के पैमाने पर सबसे विश्वसनीय माना जाता है। अगर सुरक्षा की बात करें तो पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस मेटल डिटेक्टर होकर अंदर प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा बल भी हमेशा तैनात रहता है। इसके बावजूद लगातार पप्पू यादव को धमकी मिल रही है। हालांकि, पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन जांच में उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अपनी किसी तरह के संलिप्त से इनकार किया था।

इसे भी पढ़ें- मौत की पूड़ी! 11 साल के बच्चे ने टिफिन खोल एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, दम घुटने से स्‍कूल में गई जान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 27 November 2024 at 13:19 IST