sb.scorecardresearch

Published 13:19 IST, September 16th 2024

Bihar: कैमूर जिले में नशे में धुत 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

बिहार के कैमूर जिले के एक थाना परिसर से एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) समेत तीन पुलिसकर्मियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Police official arrested for supplying Drugs
Bihar: 3 drunk policemen arrested in Kaimur district, police gave information | Image: ANI (Representative Image)

बिहार के कैमूर जिले के एक थाना परिसर से एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) समेत तीन पुलिसकर्मियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए तीनों पुलिसकर्मी कैमूर जिले में सोनहन थाने में तैनात थे। कैमूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मामले में आगे की जांच जारी है।’’

ये तीनों पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात…

एसपी कार्यालय को थाने में जश्न मनाए जाने के बारे में शिकायत मिली थी। शनिवार को ये तीनों पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात थे। सोनहन थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम सोनहन थाना पहुंची और राजीव रंजन (एसआई) तथा दो चौकीदार चंद्रजीत एवं अमरेंद्र कुमार को नशे की हालत में पाया। सोनू कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था और उसने भी शराब पी रखी थी। इन चारों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खून और मूत्र के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला एसपी (कैमूर) के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने तुरंत उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया। बिहार में अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध है। अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया था, जिसके तहत शराब के निर्माण, बिक्री या सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

ये भी पढ़ें - सपा ने लोढ़ा समूह पर लगाए आरोप, अयोध्या में हड़पी किसानों की जमीन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:19 IST, September 16th 2024