अपडेटेड 5 August 2024 at 09:43 IST

Bihar: सावन के तीसरे सोमवार पर हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया DJ,नाचते-गाते 9 कांवड़ियों की मौत

बिहार के हाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। डीजे में हाईवोल्टेज तार टकराने से करीब 9 कांवड़ियों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Kanwadis
बिहार में 8 कांवड़ियों की मौत | Image: ANI/ Representatives

Bihar News: सावन के महीने में कांवड़ियों की यात्रा जारी है। इस बीच बिहार के हाजीपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, एक हाईटेंशन तार DJ से टकरा गई, जिसकी वजह से 9 कावड़ियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 11 हजार वोल्ट की तार डीजे के ऊपर गिरी, जिसकी चपेट में 8 कांवड़िए आ गए।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए हाजीपुर के DPO ओमप्रकाश ने कहा, "इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। जिसके कारण 8 लोगों की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।" 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को सुल्तानपुर गांव के इंडस्ट्रियल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। हाजीपुर-सदर के उपमंडलीय अधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया, “यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को उस समय हुई, जब कांवड़िये जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे।” उन्होंने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड में भी करेंट लगने से 5 कांवड़ियों की हुई मौत

इससे पहले झारखंड के लातेहार में कांवड़ियों की गाड़ी के हाई वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से बीते गुरुवार को दो नाबालिग सहित पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटना में तीन लोग झुलस भी गए। कांवड़िये देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: India News Live: ठीक 4 साल पहले PM मोदी ने रखी थी राम मंदिर की आधारशिला, आज ही हटा था अनुच्छेद 370

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 August 2024 at 07:07 IST