अपडेटेड 6 June 2024 at 13:37 IST
मरी मां से बात, परमात्मा की खोज, सॉरी वाइफ वाला लेटर…बिहार की 3 सहेलियों के सुसाइड की Inside Story
पूछताछ में पता चला कि माही के घर के बगल में दो सगी बहनें गौरी और माया रहती थीं। तीनों में अच्छी दोस्ती थी।
- भारत
- 3 min read

Muzaffarpur Girls Suicide in Mathura: यूपी के मथुरा में पांच दिन पहले रेलवे ट्रैक पर एक साथ तीन नाबालिग लड़कियों का शव मिला था। पुलिस पहले से ही मान कर चली रही थी कि तीनों ने सुसाइड की है। लेकिन पुलिस के पास सबसे बड़ी चुनौती थी लड़कियों के शिनाख्त की। पुलिस की सुसाइड वाली बात तो सही निकली लेकिन वजह का पता नहीं चला था। अब लड़कियों की शिनाख्त भी हो गई है और सुसाइड की चौंकाने वाली वजह भी सामने चुकी है।
तीन मृतकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली से तीन सहेलियों माही (16), गौरी (14) और माया (13) के रूप में हुई। गौरी और माया सगी बहन थीं। ये सभी लड़कियां परमात्मा से मिलने के लिए घर छोड़कर यहां आई थीं। चिट्ठी में लिखा कि, हम घर से निकलकर परमात्मा से मिलने के लिए जा रहे हैं। जल्द ही घर वापसी हो जाएगी और कोई भी हमें तलाश ना करें। तीनों सहेलियां घूमते हुए बिहार से मथुरा आ पहुंची। और इधर-उधर परमात्मा की तलाश कर रही थीं।
धर्म और आध्यात्म की तरफ था झुकाव
पूछताछ में पता चला कि माही के घर के बगल में दो सगी बहनें गौरी और माया रहती थीं। तीनों में अच्छी दोस्ती थी। माही बहुत छोटी थी, जब उसकी मां ने दुनिया छोड़ दी थी। मां की मौत के बाद माही के जीवन में भटकाव आने लगा। भक्ति में डूबी माही के दिमाग में यह बैठ गया कि यह शरीर नश्वर है। कभी मरता नहीं, अमरत्व प्राप्त करता है। धीरे-धीरे उसका धर्म और अध्यात्म की तरफ झुकाव हो गया। वह हमेशा कृष्ण भक्ति में डूबी रहती थी और सत्संग, भजन सुना करती थी। माही को देखकर गौरी और माया भी उसी के रंग में रंग गई थीं। वह दोनों भी माही के साथ सत्संग, भजन सुनने के साथ-साथ ध्यान लगाया करती थीं।
Advertisement
माही करती थी मरी हुई मां से बात
परिजनों ने बताया कि चूंकि माही की मां इस दुनिया में नहीं थी, लेकिन माही पर भक्ति का ऐसा जुनून सवार था कि कभी-कभी वह कहती थी कि उसकी मां से भी बात होती है। परिजनों ने कहा कि माही के मुंह से यह सब सुनकर वह लोग चौंक जाते थे। उन्हें विश्वास नहीं होता था कि आखिर वह कैसे अपनी मां से बात कर सकती है? माही सत्संग और भक्ति भाव की लड़की थी। वह 13 मई को गौरी और माया को लेकर घर से भाग निकली और ट्रेन से श्री कृष्ण की नगरी मथुरा तक पहुंच गई।
Advertisement
दोनों चिट्ठियों में लिखी ये बात
मथुरा पुलिस जब मुजफ्फरपुर में लड़िकयों के घर गई हुई थी तो पुलिस को वहां गौरी और माया के घर से दो लेटर भी मिले थे। माया के लेटर में लिखा था कि, “हिमालय में बाबा ने बुलाया है। सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।” वहीं दूसरा लेटर गौरी का था। गौरी ने लिखा था कि, “सॉरी से कुछ नहीं होता। तुम मत मरना। तुम्हारी मौत से पहले मेरी मौत आ जाए। सॉरी मेरी वाइफ।”
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 11:45 IST